लाइट हील ने जीता शेख नीलगर क्रिकेट टूर्नामेंट
युवा नशे की लत से दूर रहें : मोहम्मद रफीक कारवां
शम्मी उल्लाह खान
जोधपुर: शेख नीलगर युवा समिति द्वारा आयोजित क्रिकेट कप 2024 का समापन रविवार को कारवां स्टेडियम, बुझावड़, जोधपुर में भव्य तरीके से हुआ। इस टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता जमील खान और मोहम्मद अल्ताफ ने जानकारी दी कि फाइनल मैच में लाइट हील ने नाइट राइडर्स को एक रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।
समापन समारोह में कौम की ओर से हाजी लुकमान अली, मो. सिकंदर, रफीक कारवां, आमीन कारवां, रईस कारवां, मोहम्मद फारूक और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। समाजसेवी मोहम्मद रफीक कारवां ने अपने संबोधन में विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी और युवाओं को नशे की लत से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने खेल के प्रति लगाव और अनुशासन के महत्व पर भी जोर दिया। समारोह का संचालन आरजे वसीम ने किया। इस मौके पर मोहम्मद अनीस को ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’, इमरान खान को ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ और अली अकबर को ‘सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर’ के खिताब से नवाजा गया।
आयोजनकर्ताओं ने इस टूर्नामेंट की सफलता के लिए सभी टीमों, खिलाड़ियों और दर्शकों को धन्यवाद दिया। साथ ही, उन्होंने भविष्य में भी इसी उत्साह और समर्पण के साथ क्रिकेट को बढ़ावा देने की उम्मीद जताई। जमील खान और मोहम्मद अल्ताफ ने चिंटू भाटी, अली अकबर, अमजद, मोहम्मद आरिफ, जुबेर शेख, जावेद, याकूब, अरमान, लकी, बिलाल, सैफ अली और अन्य सदस्य जो टूर्नामेंट की मैनेजमेंट कमेटी का हिस्सा थे, उन्हें उनके सहयोग और मेहनत के लिए विशेष आभार व्यक्त किया।
समारोह के अंत में, सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों और खिलाड़ियों ने इस आयोजन को एक यादगार अनुभव बताया और अगले साल के टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार करने की बात कही।