अंडर 19 वुमेन्स क्रिकेट कैंप 30 अगस्त से
1 सितंबर 2005 के बाद की जन्मतिथि वाली वुमेन्स क्रिकेट खिलाड़ी लें सकेंगी भाग
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। जिला क्रिकेट एसोसिएशन जोधपुर के तत्वावधान में वूमेंस अंडर 19 क्रिकेट के लिए कैंप का आयोजन 30 अगस्त को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम क्रिकेट अकादमी पर रखा गया है। जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुखदेव देवल ने बताया कि भाग लेने हेतु इच्छुक वुमेन्स क्रिकेट खिलाड़ी सुबह 7 बजे बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पहुंचे। जहां वुमेन्स क्रिकेट खिलाड़ियों के दस्तावेज चेक के साथ नेट पर क्रिकेट स्किल को चैक किया जाएगा। सह आयोजन सचिव महिराम बिश्नोई ने बताया कि 1 सितंबर 2005 व उसके बाद की जन्मतिथि वाली वुमेन्स क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले सकती है। सभी वूमेन्स क्रिकेट खिलाड़ी व्हाइट किट में शिविर स्थल पर पहुंचे। जन्म प्रमाण पत्र, मूल निवास, आधार कार्ड व शैक्षणिक संस्थान की मार्कशीट की मुल दस्तावेजों के साथ लेकर कैंप में शामिल हो सकते हैं। कैंप के बाद जिला स्तर पर चयनित वुमेन्स खिलाड़ियों को जयपुर में आयोजित होने वाली वूमेन्स क्रिकेट लीग में भेजा जाएगा।