मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने ग्राम पंचायतों में किया औचक निरीक्षण
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. धीरज कुमार सिंह ने गुरूवार को जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ केरु और तिंवरी पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में औचक निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत बड़ली में पंचायत कार्यालय और विद्यालय में निर्मित लाईब्रेरी का निरीक्षण भी किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने ग्राम पंचायत बड़ली के कार्यालय में उपस्थित कार्मिकों से आमजन के कार्यों को संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय की लाईब्रेरी का अवलोकन करते हुए वहाँ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों से मुलाकात की। सरपंच और विद्यालय के प्राचार्य को निर्देश दिए की गाँव की बालिकाएं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल हो रही हैं, उन्हें लाईब्रेरी में अध्ययन के लिए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध हो जिससे वे प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हो सके।
उन्होंने पंचायत समिति केरु में प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा बैठक ली। बैठक में ग्राम विकास अधिकारियों से कार्यो की प्रगति की समीक्षा की, जिसमें कम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों के कार्मिकों को समय पर लाभार्थियों को भुगतान करने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने नरेगा योजना के अंतर्गत ‘अपना खेत, अपना काम’ में ग्राम पंचायत बेरु के दो लाभार्थियों गंगादेवी एवं मगराज इणकिया के खेत में मेडबंदी, टांका व पशु आश्रय निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद तकनीकी अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।ग्राम पंचायत बालरवा में निरीक्षण के दौरान ग्राम विकास अधिकारी संजय चारण अनुपस्थित पाए गए। उनके खिलाफ शिकायतें मिलने पर सीईओ जिला परिषद ने निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चारागाह निर्माण कार्य और सामुदायिक भवन का भी अवलोकन किया और आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान पंचायत समिति तिंवरी में अंबेडकर भवन और प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की समीक्षा करते हुए इस परियोजना के कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के भी आदेश दिए।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी गणपत लाल सुथार, अधिशाषी अभियंता नरेगा अखिल तायल, चम्पालाल परिहार, सुश्री शबीना बानो, एईएन नरेगा संजय गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी शेषमल सुथार उपस्थित रहे।