अंडर 19 वुमेन्स कैंप में पहुंची 60 खिलाड़ी
महापौर विनीता सेठ पहुंची वूमेंस खिलाड़ियों से मिलने
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। जिला क्रिकेट संघ जोधपुर की ओर से आयोजित वूमेंस अंडर-19 क्रिकेट कैंप शुक्रवार को बरकतुल्लाह खान स्टेडियम की क्रिकेट अकादमी पर आयोजित हुआ। जिला क्रिकेट संघ के आयोजन सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि अंडर 19 वुमेन्स क्रिकेट कैंप में 61 वूमेंस खिलाड़ियों ने भाग लिया। कैंप में चयनित वूमेन्स खिलाड़ियों को 1 सितंबर से आरसीए की ओर से जयपुर में आयोजित होने वाली अंडर-19 वूमेन्स चैलेंजर ट्रॉफी के ट्रायल में भेजा जाएगा।
ट्रायल के दौरान महापौर दक्षिण श्रीमती विनीता सेठ ने बरकतुल्लाह खान स्टेडियम की क्रिकेट अकादमी पहुंच कर वूमेंस खिलाड़ियों से रूबरू हुई। इस दौरान विनीता सेठ ने वूमेंस खिलाड़ियों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए प्रसन्नता जाहिर की। इस दौरान जिला क्रिकेट संघ जोधपुर के अध्यक्ष वरुण धनाडिया, सचिव सुखदेव देवल, उपाध्यक्ष राजू सिंह राजपुरोहित, संयुक्त सचिव श्रवण प्रजापत, सह आयोजन सचिव महिराम बिश्नोई, राहुल बिश्नोई, श्रवण सिनावड़िया सहित जिला क्रिकेट संघ जोधपुर के पदाधिकारी मौजूद रहे। लेवल वन क्रिकेट कोच अरुण खुड़ियाल व पूर्व रणजी खिलाड़ी सुमित माथुर ने वूमेन खिलाड़ियों क्रिकेट स्कल को जांचा एवं 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों को शनिवार सुबह 6:30 बजे बरकतुल्लाह एकेडमी पर दूसरे दिन अभ्यास सत्र में शामिल किया जाएगा। उसके बाद फाइनल चयनित खिलाड़ियों को जयपुर भेजा जाएगा।