जोधपुर से गोरमघाट सबसे सस्ता व सबसे अच्छा पिकनिक पाइन्ट
गुलाम मोहम्मद, एडिटर, सेवा भारती समाचार
हरियाली और पहाड़ों से गिरते झरने करते हैं आकर्षित
गोरमघाट घुमने व फोटोग्राफी के लिए सबसे अच्छी जगह
जोधपुर। जोधपुर से गोरमघाट घुमने का प्लान बना रहे है तो बहुत सही जानकारी दे है। गोरमघाट राजस्थान के दार्जलिंग से कम नहीं है। अरावली की वादियों के बीच गुजरती ट्रेन और पहाड़ों से गिरते झरने के अद्भुत दृश्य देखने मिलते है। फोटोग्राफी के लिए बहुत ही बेहतर जगह है।
गोरमघाट रेलवे स्टेशन से पिकनिक स्पॉट तक पहुंचने के लिए करीब दो-तीन किमी का सफर पैदल तय करना पड़ता है। यहां बड़ा झरना है व बड़ा रेलवे ब्रिज। जंगल क्षेत्र में चट्टानों पर बैठकर पिकनिक मनाने के लिए कई स्पॉट हैं। चारों तरफ बड़ी पहाडिय़ों से घिरे इस जगह की हरियाली आकर्षित करती है। मारवाड़ से नियमित प्रतिदिन एक स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। जोधपुर से गोरमघाट 126 किलोमीटर रेल से कार से 140 किमी है।
जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन कैसे पहुँचे :
जोधपुर से सुबह 4.55 बजे जम्मुतवी टे्रन (जाट एक्सप्रेस) से रवाना होकर मारवाड़ जंक्शन 7.12 बजे पहुँचती है। यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बुधवार गुरुवार, शनिवार, रविवार को संचालित होती है। किराया मात्र 145 रुपए है।
गांधी नगर केपेटल एक्सप्रेस जोधपुर से सुबह 5.12 बजे जो मारवाड़ जंक्शन 7.12 बजे, मारवाड़ जंक्शन से गोरमघाट 08.15 बजे रेल रवाना होती है।
मारवाड़ जंक्शन से गोरमघाट कैसे पहुँचे :
मारवाड़ जंक्शन से ट्रेन 09695 मावली-मारवाड़ पैंसेजर स्पेशल यह ट्रेन सुबह 8:15 बजे रवाना होकर गोरमघाट स्टेशन पर 10.17 बजे पहुँचती है। इस करीब 2 घन्टे 2 मिनट का समय लगता है। यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बुधवार गुरुवार, शनिवार, रविवार को संचालित होती है। ट्रेन में किराया मात्र दस रूपए है।
गोरमघाट से मारवाड़ जंक्शन कैसे पहुँचे :
गोरम घाट से और मारवाड़ जंक्शन के लिए ट्रेन 09696 मावली-मारवाड़ पैंसेजर स्पेशल दोपहर 1:40 बजे निकलती है और 3:45 बजे मारवाड़ जंक्शन पहुँचती है। इस करीब 2 घन्टे 2 मिनट का समय लगता है। यह ट्रेन सोमवार, मंगलवार, बुधवार गुरुवार, शनिवार, रविवार को संचालित होती है। ट्रेन में किराया मात्र दस रूपए है।
अगर आप घुमने जा रहे है तो विशेष ध्यान रखने के लिए योग्य बातें :
गोरमघाट जाने से पहले अपने साथ खाने-पीने का सामान नास्ता इत्यादि लेकर जावें। वहां किसी प्रकार कोई दुकान, इत्यादि नहीं है। मात्र हरियाली व जंगल, झीले नजर आएंगी।