अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2024 का जिला स्तरीय मुख्य समारोह” हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

जोधपुर। 58 वां अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के उपलक्ष्य में अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह जोधपुर शहर के समस्त ब्लॉकों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित कर हर्षोल्लास से मनाया गया तथा रविवार  को जिला स्तरीय कार्यक्रम राजकीय विशिष्ट पूर्व उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर जोधपुर में पूर्ण उल्लास एवं उमंग से मनाया गया। कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक छात्र- छात्राएं तथा अन्य नागरिक उपस्थित हुए। जिन्हें नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई तथा साक्षरता एवं शिक्षा के महत्त्व पर प्रकाश डाला गया। जिला स्तर विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं प्रशस्ति पत्र वितरण आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन राजकीय विशिष्ट पूर्व उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर जोधपुर में किया गया। अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के प्रारम्भ में प्रातः 8 बजे विद्यालयी छात्र-छात्राओं विद्यालय स्टाफ सदस्यों एवं साक्षरता कार्मिकों के द्वारा प्रार्थना एवं मुख्य अतिथियों द्वारा मां शारदा के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इसके पश्चात् मुख्य समारोह में विद्यालयी छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से मेहमानों का स्वागत किया। मेहमानों को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी श्री जगदीश चन्द्र द्वारा स्वागत उ‌द्बोधन प्रस्तुत किया गया। साथ ही नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। इस कार्यक्रम में छात्र- छात्राओं की विशेष भूमिका पर भी प्रकाश डाला गया। साथ ही छात्र छात्राओं एवं स्वयंसेवी शिक्षकों को आग्रह किया गया कि इस कार्यक्रम को अभियान के रूप में लेकर कार्य करें ताकि समाज में कोई भी व्यक्ति निरक्षर ना रहे। डिजीटल लिटरेसी के महत्व पर साक्षरता अधिकारी द्वारा स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ जानकारी साझा की गयी।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय जोधपुर पुरुषोत्तम राजपुरोहित  ने अपने उद्‌बोधन में बताया कि साक्षरता की अलख जगाना ही अपने आप में एक ऐसा पुनीत कार्य है जिसे करके समाज से निरक्षरता रूपी अंधियारे को मिटाया जा सकता है तथा साथ ही उन्होंने ब्लॉक समन्वयकों, स्वयंसेवी शिक्षकों, लर्नर्स के अथक प्रयासों व जोश की सराहना की।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि  मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जोधपुर शहर मूलसिंह चौहान  ने अपने उ‌द्बोधन में बताया कि साक्षरता का अर्थ केवल पढना लिखना अथवा संख्या ज्ञान नहीं बल्कि मानव का का सर्वांगीण विकास करना है।

कार्यक्रम में उपनिदेशक महिला अधिकारिता विभाग श्री फरसाराम विश्नोई  ने विचार प्रकट करते हुए कहा कि केवल अक्षर ज्ञान व लिखना पढना जानना ही साक्षरता नहीं है बल्कि इससे आगे बढ़कर इसे व्यवहार में उतारना व अपने व्यक्तित्व का परिमार्जन कर परिस्थितियों का सामना करना सच्ची साक्षरता है। साथ ही उन्होंने मातृ भाषा एवं स्थानीय भाषा के उपयोग के महत्व पर प्रकाश डाला।

अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम विद्यालयी छात्र-छात्राओं विद्यालय स्टाफ सदस्यों एवं साक्षरता कार्मिकों को श्रीमती नम्रता जोशी सहायक प्रोग्रामर के द्वारा साक्षरता अलख जगाने के लिए साक्षरता शपथ ली गयी।

कार्यक्रम में रंगोली, मेहन्दी, पोस्टर मेकिंग, नृत्य व कविता, गीत पठन,गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में पूजा बोस प्रथम, गुडिया द्वितीय एवं सोनू ने तृत्तीय स्थान प्राप्त किया। मेंहन्दी प्रतियोगिता में सुमन ने प्रथम, प्रियंका ने द्वितीय एवं प्रियंका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता गुडिया एवं पूजा बोस प्रथम, भावना देवासी एवं प्रिया वर्मा द्वितीय, ऐश्वर्या गौड ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नृत्य प्रतियोगिता में मीरा प्रथम, वेदिका द्वितीय, गौरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कविता ,गीत पठन , गायन प्रतियोगिता में कोमल प्रथम, मीरा द्वितीय, दुर्गा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में छवि खींची प्रथम, पीयुष सेजू द्वितीय, रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में दीपिका प्रथम, पूजा बोस द्वित्तीय, भावना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सभी प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में स्वयंसेवी शिक्षकों ब्लॉक समन्वयकों, स्वयंसेवी शिक्षकों, लर्नस को प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्द्धन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन श्री भावेश मुण्डेल प्राचार्य राजकीय विशिष्ट पूर्व उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर जोधपुर ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन में श्री अजय परमार सहायक सांख्यिकी अधिकारी ने सहयोग किया।कार्यक्रम के अंत में श्री उम्मेदसिंह राजपुरोहित ने आये हुए अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button