मारवाड़ जंक्शन-खामली घाट ट्रेन सोमवार को रद्द रहेगी
जोधपुर। भारी बरसात के कारण मारवाड़ जंक्शन-खामली घाट ट्रेन सोमवार को आवागमन में रद्द रहेगी।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अत्यधिक बरसात के कारण ट्रेन 09695/09696,मारवाड़ जंक्शन-खामली घाट-मारवाड़ जंक्शन सोमवार को आवागमन में रद्द रहेगी।