अलवर में जैसलमेर की टीमें जीती 

Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News

मयंक यादव ने चटकाए 5 विकेट

जोधपुर । राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कॉल्विन शील्ड ट्रॉफी के जोधपुर में चल रहे प्लेट ग्रुप सी के मैचों में रविवार को अलवर ने पाली को 6 विकेट से एवं जैसलमेर ने डूंगरपुर को 145 रन से हराया।

सह आयोजन महिराम बिश्नोई  ने बताया कि बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पर पाली व अलवर के बीच खेले गए मैच में पाली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 वें ओवर में 127 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। आदित्य झाला ने 35 व राम मोहन ने 35 रन बनाए। मयंक कुमार ने घातक गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर 5 विकेट चटकाए। जवाब में अलवर की टीम ने चार विकेट खोकर विजय लक्ष्य हासिल कर लिया। डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार अलवर को विजेता घोषित किया गया। सचिन यादव ने 60 रन की पारी खेली अर्जुन ने तीन विकेट लिए।

स्पार्टन क्रिकेट मैदान पर जैसलमेर व डूंगरपुर के मध्य खेले गए मैच में जैसलमेर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाएं। ईशान यादव ने 5 चौके व 4 छक्के सहित 85, भुवन शर्मा ने 6 चौके व एक छक्के सहित 65, प्रेम पालीवाल ने 8 चौके व दो छक्के सहित 61 व आदित्य लूना ने नाबाद 38 रन बनाए। अमन सिंह ने तीन एवं लोकेंद्र देवड़ा ने दो विकेट लिए। जवाब में डूंगरपुर की टीम 130 रन पर ऑल आउट हो गई। गणेश हिंगड़ा ने चार विकेट चटकाए वहीं वीरेंद्र फोबिया को तीन विकेट मिले।

प्लेट ग्रुप डी के मैच आज से 

प्लेट ग्रुप डी के मैच आज से जोधपुर के दो मैदानों पर खेले जाएंगे। सुबह 9:00 बाड़मेर व राजसमंद के मध्य मैच स्पार्टन क्रिकेट ग्राउंड उचियारड़ा पर खेला जाएगा सवाई माधोपुर व सिरोही के मध्य मैच डिगाड़ी स्थित फ्यूचर ब्लुज क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पर जैसलमेर व धौलपुर के बीच प्लेट ग्रुप सी का मैच खेला जाएगा। डीपीएस सर्कल स्थित स्पार्टन क्रिकेट ग्राउंड पर प्लेट ग्रुप सी का अलवर व डूंगरपुर के मध्य मैच खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button