‘हजरत शाह नूर मोहम्मद जाकिर औलिया कश्फीया उर्स एतराम के साथ मनाया
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
— कुल रस्म के साथ उर्स सम्पन्न
जोधपुर। पीरे तरीकत वली ए कामिल ‘हजरत शाह नूर मोहम्मद जाकिर औलिया कश्फीया दूसरा उर्स मुबारक 9 सितम्बर 2024 बरोज सोमवार बड़े एहतराम व अदब के साथ मनाया गया। इस दौरान कई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
सज्जादानशीन मोहम्मद बिलाल जाकिरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय उर्स मुबारक 7 से 9 सितम्बर तक बड़े एहतराम से मनाया गया। इस दौरान कुरआन ख्वानी, लंगर फातिहा का आयोजन। वहीं 9 सितम्बर सोमवार को देर रात्रि महफिले शमां कव्वाली आयोजन जिसमें जयपुर मशहुर कव्वाल कव्वाल जुनैद नईमी एण्ड पार्टी ने मनमोहक कव्वाली पेशकर समां बांध देर रात जायरिनों को महफिल से बांधे रखा। कव्वाल जुनैद नईम एण्ड पार्टी ने मौला अली….मौला अली…., ख्वाजा जी बस्ती में……या गौस… सहित कई मनमोहक कव्वालिया पेश की। वहीं सुबह कुल रस्म व फातिहा के साथ उर्स समापन की घोषणा की गई।
बाईजाजत व जेरे सरपरस्ती हजरत शाह पीर सद्दीक किफया (सज्जादानशीं दरगाह व खानकाहे कश्फिया, पाली, पीर शहजादानशीं शाह मो. सद्दीक कश्फिया, शाह मोहम्मद उमर सज्जादानशीं शाह, मो. सद्दीक किफया, पाली
खुसूसी मेहमान सय्यद शाह हिदायत शाह बाबा अल कादरी, सज्जादानशीं पीर अब्दुल कय्युम अल कादरी चिश्ती दातारी
खेहरे मकदम मोहम्मद असलम शेख हैदरी खादिम मुत्तावली सज्जाद नशीन पीर मम्मद बैग, मम्मु जाकिरिया मो. सईद जाकिरिया, मो. रशीद जाकिरिया उर्स ए पाक जेरे सदारत मो. इकबाल जाकिरिया मो. रफीक जाकिरिया, मो. सलीम जाकिरिया मो. शकील जाकिरिया, मो. शोहिल जाकिरिया मुस्तकीम जाकिरिया, मोहम्मद रशीद जाकीरीया आदि मौजूद रहे।