श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर में 18 अभिषेक का भव्य आयोजन 12 सितंबर को
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। श्री चिंतामणि पार्श्वनाथ जैन मंदिर गुरुओं के तालाब में गुरुदेव श्री ध्यान रत्न विजय जी महाराज साहब का भव्य चतुर्मास चल रहा है।
मंदिर के ट्रस्टी ओमप्रकाश चोपड़ा ने बताया कि की गुरुदेव की निश्रा में में 12 सितंबर को मंदिर की में 18 अभिषेक का भव्य आयोजन किया गया है। 18 अभिषेक में विधि कारक गिरीश भाई द्वारा कराया जाएगा इस अभिषेक में महावीर महिला मंडल पद्मावती महिला मंडल का पूरा सहयोग रहेगा। इसको लेकर मंदिर ट्रस्ट में बड़ा उत्साह का माहौल है 13 सितंबर को मंदिर जी में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भादवा सुदी दशम गुरुदेव श्री ध्यान रत्न विजय जी महाराज साहब की निश्रा में भव्य ध्वजा चढ़ाई जाएगी। जिसमें 10:00 बजे सत्ररभेदी पूजा विधि कारक गिरीश भाई द्वारा पढ़ाई जाएगी उसके बाद में विजय मुहूर्त में मंदिर जी की ध्वजा चढ़ाई जाएगी । इसको लेकर मंदिर जी को भव्य रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। इस कार्यक्रम को लेकर अरविंद जैन अशोक मेहता ललित कर्णावत सहित सदस्य रूपरेखा तैयार कर रहे हैं।