अब्दुल हमीद हर इंसान में, जरूरत है उसे तराशने की : कर्नल खान
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि सभा और व्याख्यान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जोधपुर। मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी और अर्जुमन बानो इनसेंटिव जोधपुर की ओर से ‘परमवीर चक्र विजेता कम्पनी क्वार्टर मास्टर हवालदार अब्दुल हमीद मसऊदी‘ के शहीद दिवस पर मंगलवार को वीर अब्दुल हमीद के स्मारक स्थल पर ‘श्रद्धांजलि सभा‘ और मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी बुझावड़ के सभागार में ‘व्याख्यान कार्यक्रम‘ का आयोजन किया गया।
श्रद्धांजलि सभा में शहर के कई प्रबुद्धजन, शिक्षकगण, आर्मी, एयरविंग और स्काउट से जुड़े पदाधिकारियों और स्टूडेंट ने उनकी प्रतिमा को सलामी पेश की।
अर्जुमन बानो इनसेंटिव जोधपुर के डायरेक्टर कर्नल ईदरीस खान (रिटायर्ड) ने व्याख्यान कार्यक्रम में युवा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गरीब परिवार में जन्म लेने और आठवीं तक की शिक्षा हासिल करने के बावजूद वीर अब्दुल हमीद ने हिंदुस्तान की तारीख में अपनी बहादुरी, साहस और बलिदान के बल पर 1965 की भारत-पाकिस्तान की जंग में दुश्मनों के कई टैंकों को उड़ाकर वो कारनामा अंजाम दिया जो की युद्धों के इतिहास में बेमिसाल है।
उन्होंने कहा कि हर इंसान के अंदर एक अब्दुल हमीद है। जरूरत है सिर्फ उसको पहचानने की और तरासने की।
मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक ने कहा की हवलदार अब्दुल हमीद की शहादत इस बात की गवाहीं है कि हिन्दुस्तान की आज़ादी में भी और हिन्दुस्तान की आज़ादी के लिए भी मुसलमान हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर काम करते रहे है। उन्होंने कहा कि हमें हमारे मुल्क में हमेशा अमन और भाईचारे के लिए हमें काम करते रहना है। यहीं मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी का पैग़ाम है।
मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के प्रेसिडेंट डॉ. जमील क़ाज़मी ने कहां की इस प्रोग्राम का उद्देश्य युवाओं को प्रेरणा देना है ताकि उन्हें याद रहें कि देश के लिए कुछ करने के बाद नाम कितना अमर रहता है और जरूरत पड़ने पर हमेशा देश पर मर मिटने के लिए तैयार रहना है।
इस अवसर पर युवा कांग्रेसी नेता इश्तियाक अली राजू, भाजपा प्रतिपक्ष उप नेता राज खान अब्बासी, प्रोफेसर डॉक्टर अब्दुल्लाह खालिद ने भी वीर अब्दुल हमीद की शहादत पर अपने विचार रखें।
श्रद्धांजलि सभा में तेली महापंचायत जोधपुर एवं खिदमत ए खल्क ट्रेवल्स फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल वहीद गजदर, सचिव अब्दुल रहीम मोदी, कोषाध्यक्ष अय्यूब सिलावट, समाजसेवी अलाउद्दीन लोहार, उम्माह वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी, सदस्य असलम मंसूरी एवं व्याख्यान कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी डीन एकेडमिक्स डॉ. इमरान खान पठान, असिस्टेंट प्रोफेसर शोएब अली, मोहम्मद शाद, अंकित रामावत, शुभेश्री, प्रहलाद बोहरा, आलम आरा, इक़बाल खान, सोहेब सैफी सहित आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस, नर्सिंग व फार्मेसी के स्टाफ और स्टूडेंट मौजूद रहें।
संचालन असिस्टेंट प्रोफसर डॉ. मरजीना ने किया।