राजस्थान का सबसे बड़ा महा प्रॉपर्टी एक्सपो 14 सितम्बर से
जोधपुर । रॉयल मेट पिट और द मीडिया हाउस के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान का सबसे बड़ा महा प्रॉपर्टी एक्सपो 14 सितम्बर से रावण का चबूतरा मैदान में आयोजित किया जायेगा तीन दिन तक चलने वाले इस महा प्रॉपर्टी एक्सपो 2024 में लगभग 60 बिल्डर 200 प्रोजेक्ट एक्सपो का मुख्य आकर्षण होंगे । बुधवार को एक समारोह में इसके पोस्टर विमोचन किया गया ।
द मीडिया हाउस के निर्मल सिंह , मोहित रांकावत एवम विनोद पारीक ने बताया की जोधपुर रियल एस्टेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक राजेंद्र गहलोत एवं अध्यक्ष संदीप मेहता (वैशाली ग्रुप) के मार्ग दर्शन में आयोजित राजस्थान का सबसे बड़ा महा प्रॉपर्टी एक्सपो का शुभारंभ सुबह 11:00 बजे रावण के चबूतरा मैदान में समारोह पूर्वक होगा ! ये आयोजन 14 से 16 सितम्बर तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से रात 7 बजे तक चलेगा ! पोस्टर विमोचन समारोह में रॉयल प्रॉपर्टीज व् मेट पिट के डायरेक्टर हरदीप सिंह सलूजा व् ऋषि नारायण वैषणव मौजूद थे।
ये हैं एक्सपो का उद्देश्य
राजस्थान प्रॉपर्टी एक्सपो हमारे राज्य के रियल एस्टेट क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण आयोजन बन गया है, और इस वर्ष, हम इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तत्पर हैं। हमारा उद्देश्य सरल है, लेकिन महत्वाकांक्षी भी: प्रॉपर्टी डेवलपर्स, रियल एस्टेट पेशेवरों, घर खरीदारों, निवेशकों, और उद्योग के विशेषज्ञों को एक ही छत के नीचे लाना, ताकि नवाचार, सहयोग, और राजस्थान के रियल एस्टेट बाजार में विकास को बढ़ावा मिल सके।