सॉफ्टबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नूरी इन्टरनेशनल स्कूल के 3 खिलाड़ियों का चयन
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। जिला स्तरीय (अंडर 14 आयु वर्ग ) सॉफ्टबॉल खेलकूद प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए नूरी इंटरनेशनल स्कूल के तीन छात्रों का चयन राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता के चयन हुआ है।
मीडिया प्रभारी अय्युब खान ने जानकारी देते हुए सॉफ्टबॉल राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में नूरी इन्टरनेशनल स्कूल के 3 खिलाड़ी
समर खान, सदाकत हुसैन और मुहम्मद सादिक का चयन हुआ है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि यह तीनों खिलाड़ी 18 से 24 सितम्बर को कोटा में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में जोधपुर की टीम से भाग लेंगे। इस दौरान तीन खिलाड़ियों के चयन पर विद्यालय परिवार द्वारा उनका स्वागत किया गया। वहीं टीम के कोच शोएब खान ने विश्वास जताया कि ये तीन खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए स्कूल व जोधपुर जिले का नाम रोशन करेंगे।