जलदाय विभाग मन्त्रालयिक कर्मचारी संघ जोधपुर के द्वारा तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। राजस्थान जन स्वा.अभि.विभाग मन्त्रालयिक कर्मचारी संध जोधपुर के तत्वाधान में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 13 से 14 सितम्बर तक रेल्वे स्टेडियम मैदान में लीग मैच एवं 16 सितम्बर को ठाकुर जी मैदान पाल रोड़ में सेमी फाईनल एवं फाईनल मैच का आयोजन किया गया ।
जिलाध्यक्ष अर्जुनसिंह पडिहार ने बताया की उक्त प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के केबिनेट मन्त्री जोगाराम जी पटेल (संसदीय सचिव, विधि एवं न्याय मन्त्री) एवं विषिष्ट अतिथि के रुप में नीरज माथुर (मुख्य अभियन्ता), जुगल किषोर करवा, नक्षत्र सिंह चारण (अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता) एवं केसर सिंह चापावत प्रदेष महासंघ अध्यक्ष के द्वारा किया गया।
उक्त तीन दिवसीय प्रतियोगिता में लक्ष्मण चौधरी जिला उपाध्यक्ष एवं अमित आसोपा जिला सचिव के तत्वाधान में कुल 8 टीमो के द्वारा भाग लिया गया । जिसमें जोधपुर जिले के जलदाय विभाग के समस्त मन्त्रालयिक कर्मचारी ने बढ चढ कर हिस्सा लिया । प्रतियोगिता के फाईनल मैच में षिव शक्ति लायन्स का मुकाबला जिला वृत सुपर किंग्स के बीच हुआ जिसमें षिव शक्ति लायन्स की टीम विजयी हुयी। समापन कार्यक्रम में प्रदेषाध्यक्ष महासंघ (एकीकृत) केसर सिंह चम्पावत, जे.सी. व्यास अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता, मनोज भुवन अधीक्षण अभियन्ता, सुखदेव सिंह देवल जिला क्रिकेट एसोसियेषन सचिव, एवं गुमान सिंह गहलोत अध्यक्ष प्रबोधक संघ, अतिथी के रुप में शामिल हुए। विजेता टिम को 11000 का नकद पुरस्कार एवं ट्राफी व उपविजेता टिम को 5100 का नकद पुरस्कार एवं ट्राफी, तथा दोनो टिमो के प्रत्येक खिलाडी को मोमेन्टो पुरस्कार के रुप में दिया गया साथ ही जिला षाखा के पदाधिकरियो द्वारा अतिथियो का साफा व दुपट्टा पहनाकर एवं मोमेन्टो प्रदान कर स्वागत किया गया । कार्यक्रम में विजय मीरचन्दानी, रघुवीर सिंह चौधरी, मनोज रोहतगी, मनोज कुमार शर्मा, कविन्द्र डाबी, हेमसिंह भाटी, मनीष मेहता, विजय सिंह, बालूराम चौधरी, विकास सिंह राव, विक्रम सिंह भाटी, जनक राजपुरोहित, मोहनसिंह भाटी दिपाराम पटेल एवं समस्त मन्त्रालयिक कर्मचारी उपस्थित रहे।