ब्राजील दौरे पर है केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लिया जी-20 पर्यटन मंत्रीस्तरीय वार्ता में भाग
जोधपुर/ब्रासीलिया। ब्राजील में आयोजित जी-20 पर्यटन मंत्रीस्तरीय सम्मेलन में पर्यटन में स्थिरता को आगे बढ़ाने के लिए नीतियों को बढ़ावा देने पर मंत्रीस्तरीय वार्ता हुई। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भारत में पर्यटन क्षेत्र में स्थिरता के वैश्विक लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की भूमिका और दृष्टिकोण के विषय में बात की। उन्होंने सभी हितधारक प्रशिक्षण, उनके कौशल और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण पर जोर दिया। शेखावत ने जी-20 बैठक के इतर जमैका के पर्यटन मंत्री एडमंड बार्टलेट से मुलाकात की। शेखावत ने कहा कि दोनों देशों के बीच पर्यटन सहयोग को बढ़ाने पर एक उत्पादक चर्चा हुई।