तपागच्छ संघ द्धारा निकली शाही रजवाडी रथ यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु उमड़े
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद
परमात्मा संग तप आराधकों व दीक्षार्थीयों ने भी जिन शासन की शौभा बढाई।
रजवाडी रथयात्रा जाटावास सिंघवी निवास से सरे बाजार होते क्रिया भवन पहुचने पर भव्य स्वागत किया गया।
जोधपुर। श्री जैन र्श्वेताम्बर मूर्तिपूजक तपागच्छ संघ रत्नप्रभ धर्म क्रिया भवन के तत्वावधान में भव्यातिभव्य परमात्मा के साथ तप आराधकों व संयम पथ की ओर अग्रसर मुमुक्षुओं की रजवाड़ी रथ यात्रा व संघ स्वामिवात्सल्य में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया व दीपक कुमार सिंघवी ने सयुंक्त रूप से बताया अध्यात्मक प्रवचनकारक जगतपुज्यविजय महाराज साहब साध्वी क्षीणमोहाश्री म.सा. आदि नगर में बिराजित साधु साध्वीवृंद के सानिध्य में पयुर्षण महापर्व की तप तपस्या सफलतापूर्वक संपन्न होने परमात्मा के साथ तप आराधकों व मुमुक्षुओं का भव्य शाही रजवाडी रथ यात्रा नगर के भीतरी क्षैत्र जाटावास स्थित श्रावक केवलराज रामराज सिंघवी निवास स्थान से भव्य शाही रजवाडी रथयात्रा में इद्रध्वजा हाथी घोडा ऊट बगी पंजाबी ढोल बैंड बाजौ के साथ भव्य वरघोडा सोनारो का वास मोती चौक त्रिपोलिया बाजार कटला बाजार चांदी होल होते हुए क्रिया भवन पहुचने पर सभी श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया व सिंघवी परिवार द्धारा तप आराधकों का बहुमान व संघ स्वामीवात्सल्य का लाभ श्रावक मयंकभाई मेहता परिवार द्धारा तथा श्री संघ की ओर से कछ आठ कोटी मोटी यक्ष स्थानकवासी समुदाय के मुमुक्षु विशाल भाई हेतलबेन रक्षाबेन बागरेचा धानेरा वाले व तप आराधकों सहित सभी लाभार्थियों व अतिथियों का अभिनन्दन किया गया।रजवाडी रथयात्रा में शहर विधायक अतुल भंसाली पूर्व पार्षद प्रदीप गांग पार्षद मनिष लोढा प्रवीण सेठ दिलीप जैन सहित कई गणमान्यजन विभिन्न संस्था सघटनो के पदाधिकारीगण व श्रावक श्राविका साथ पैदल चलकर जिन शासन की शौभा बढा रहे थे। इस अवसर पर मुनि जगतपुज्यविजय ने शासन प्रभावना व्यवस्था के बारे में विस्तार से समझाया व मुमुक्षु विशाल भाई ने सभी को दीक्षा में आने का भाव भरा निमंत्रण दिया ।
संघ अध्यक्ष हनुमान चंद तातेड उपाध्यक्ष भैरूमल मेहता सचिव उम्मेदराज रांका विनोदकुमार मेहता रिकबराज बोहरा बलवंत खिवसरा ललित पोरवाल श्रवण दुगड मनिष मेहता प्रशांत सिंघवी महेद्र बोहरा विनायकिया समस्त टस्ट् मंडल युवा मंडल व महिला मंडल ने समस्त धर्म प्रेमी बन्धुओं का आभार जताया व अनुमोदना की ।