हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह का 106वा बलिदान दिवस र्शोर्य महासम्मेलन के साथ मनेगा
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद
नया गाॅव स्थित हैफा सर्किल से मुख्य कार्यक्रम का आगाज, दिन भर होंगे विभिन्न आयोजन
पाली । जिला रावणा राजपूत समाज की ओर से सोेमवार को हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह का 106 वा बलिदान दिवस र्शोर्य महासम्मेलन के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम की पूर्व तैयारियो को लेकर आयोजन समिति की ओर से एक निजि होटल मे प्रेस वार्ता का आयोजन कर सम्पूर्ण कार्यक्रम की जानकारी दी गई।
प्रेस वार्ता मे मुख्य संरक्षक मूल सिंह भाटी ने कहा कि हैफा हीरो मेजर दलपत सिंह ने हैफा शहर को अंग्रेजो की शस्त्र से लेस सैना को अपनी घुडसवारी,ढाल व तलवार को हराकर जीत का लोहा मनवाया जो सभी के लिए गौरव की बात हैं । उनका जन्मस्थान पाली जिले के देवली मे होना भी हमारे लिए सम्मान की बात है। उन्होने कहा कि जिस प्रकार से मेजर साहब के अदम्य साहस के लिए ब्रिटेन सरकार ने उन्हे विक्टोरिया अवार्ड से सम्मानित किया उसी प्रकार भारत सरकार भी उन्हे भारत रत्न से सम्मानित कर पुरस्कार उनके परिवारजनो को दे। उन्होने बताया कि कार्यक्रम मे राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत एवं जोराराम कुमावत मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत करेंगे। कार्यक्रम संयोजक मूल सिंह गहलोत (बर) ने कहा कि मेजर साहब ने अंग्रेजो की बडी टुकडी के सामने अपने 900 सैनिको के साथ महज एक घण्टे मे हैफा शहर को आजाद करवाया जो बेहद हर्ष का विषय है उन्होने मूल ओबीसी वर्ग मे संशोधन कर राजस्व रिकार्ड मे शुद्विकरण करते हुए समाज को अलग अलग नामो के बदले केवल रावणा राजपूत नाम रखने की बात कही। जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि मेजर का जलवा भारत मे ही नही बल्कि इजरायल मे भी है आज भी जब प्रधानमंत्री इजरायल जाते है तो वे उनके शौर्य स्थल पर पुष्पाजंलि अर्पित करते है। उन्होने कहा कि आज भी इजरायल मे उनकी शहादत पर दीपावली जैसा त्यौहार मनाया जाता है। महिला जिलाध्यक्ष सिंदु कंवर ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए महिला समिति की ओर से पिछले एक महीने से घर घर जाकर पीले चावल देकर आमंत्रण दिया जा रहा है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अगर मेजर साहब के बलिदान दिवस पर राजकीय अवकाष घोषित किया जाए तो यह उनके प्रति सच्ची श्रृद्वांजलि होने के साथ ही समाज के लिए गौरव का विषय होगा। जिला मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह परिहार ने कहा कि 106 वे बलिदान दिवस दिवस पर नया गाॅव स्थित हैफा सर्किल पर प्रात: 10 बजे श्रद्वांजलि सभा का आयोजन होगा तत्पश्चात ढोल नगाडो के साथ महार्शोर्य रैली निकाली जाएगी जो विभिन्न मार्गो से होते हुए सूर्या कालोनी स्थित समाज भवन पहुंचेगी जहा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। प्रेस वार्ता मे शहर अध्यक्ष रतन सिंह झाला ,गोपाल सिंह चावडा किशोर सिंह सोलंकी, शैतान सिंह राठौड, देवी सिंह भाटी, मांगू सिंह गोयल,राजू सिंह,संतु सिंह सोलंकी, किशोर सिंह, राणुदान सिंह, बाबू सिंह परिहार,देवी सिंह भाटी, शैतान सिंह, भवानी सिंह भाटी ,गजेन्द्र सिंह सोलंकी, समेत विभिन्न ईकाई अध्यक्ष उपस्थित रहे।