हजरत सैय्यद मुन्नीर शाह बाबा रेडार वालों 33वां उर्स आज से
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद
तीन दिवसीय उर्स में तकरीर, कव्वाली व लंगर का आयोजन होगा
जोधपुर। हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा र.अ. रेडार वालों कायलाना का तीन दिवसीय 33वां उर्स मुबारक 25, 26 व 27 सितम्बर को बड़ी शौनों शौकत व एतराम के साथ मनाया जा रहा है।
गादी नशीन केदारनाथ रामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा र.अ. रेडार वाले कायलाना का तीन दिवसीय 33वां उर्स मुबारक बड़ी शौनों शौकत के साथ मनाया जा रहा है।
दरगाह कमेटी खादिम अकरम शाह ने बताया कि 25 सितम्बर को सुबह 8 बजे कुरानख्यानी, 10 बजे झण्डे की रस्म अदा की जाएगी। 12 से 4 बजे तक कव्वाल नदीम अंदाज, विक्की मनचला, दीपक जोशी मनमोहक कव्वाली पेश करेंगे। वहीं 26 सितम्बर को सुबह 10 चादर पेश की रस्म अदा की जाएगी व 12 से 4 बजे शौकत अन्दाज एण्ड पार्टी मनमोहक कव्वालिया पेश करेंगे। वहीं 27 सितम्बर को सुबह 10 बजे संदल व चादर पेश की जाएगी। 11 बजे कव्वाल इरफान तुफैल एण्ड पार्टी मनमोहक कव्वालिया पेश करेंगे तथा उसके शाम 4 बजे बजे रंग, फातिहा व देश में अमन चैन व भाईचारे के लिए दुआएं मांगी जाएगी। दरगाह में आने वाले सभी जायरिनों से गुजारिश है अपना आईडी प्रुफ साथ लावें व हैलमेट पहनकर आवें व मोबाइल उपयोग सख्त मना है।