व्यास मेडिकल कॉलेज के छात्र एक्सचेंज प्रोग्राम में जाएंगे रूस

अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद

रूस के सौ साल पुराने विवि के साथ हुआ एमओयू

एनएमसी की मान्यता है टैम्बोव स्टेट विवि को

जोधपुर। व्यास मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने एक ओर ऐतिहासिक कदम उठाते हुए रूस के सौ साल पुराने प्रतिष्ठित विवि के साथ एमओयू किया है। व्यास ग्रुप के चेयरमैन मनीष व्यास और मैनेजिंग डायरेक्टर आशा व्यास ने रूस की टैम्बोव स्टेट विश्वविद्यालय (TAMBOV STATE UNIVERSITY) के साथ एमओयू किया ।

टैम्बोव स्टेट विवि की ओर से वाइस चांसलर एलेना निकोलेवना (ELENA NIKOLAEVNA) ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए । बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में व्यास ग्रुप के चेयरमैन मनीष व्यास ने बताया कि टैम्बोव स्टेट विवि के मेडिकल कॉलेज को भी भारत के मेडिकल कॉलेजों की तरह एनएमसी (नेशनल मेडिकल काउंसिल) की मान्यता प्राप्त है । इस एमओयू से व्यास मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के एमबीबीएस छात्र अब रूस जाकर वहां के इनोवेशन और एकेडमिक कल्चर से रू-ब-रू होंगे । इसी तरह टैम्बोव विवि के मेडिकल छात्रों को भी इसका फायदा मिलेगा । इस एमओयू में स्टूडेंट्स एक्सचेंज प्रोग्राम के अलावा कल्चरल एक्सचेंज, एकेडमिक प्रोग्राम, रिसर्च एंड इनोवेशन एक्सचेंज प्रोग्राम दोनों संस्थानों के बीच होगा ।

आशा व्यास ने बताया कि हमारा मकसद संस्थान के अकादमिक जुड़ाव और सहयोग का विस्तार करना है, जिससे छात्रों का शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास होता है । इस एक्सचेंज प्रोग्राम से दोनों देश व संस्थाओं की विविध संस्कृतियों और भाषाओं के संबंध में दृष्टिकोण प्राप्त करने, वैश्विक जागरूकता हासिल करने और व्यावहारिक कौशल विकसित करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करते हैं जो व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के लिए आवश्यक हैं । इस मौके पर व्यास मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. केसी अग्रवाल, व्यास मेडिसिटी के डायरेक्टर डॉ. अशोक सिंह राठौड़, अस्पताल अधीक्षक डॉ. पी.पी. व्यास, फैसलिटी डायरेक्टर डॉ. तरुण व्यास, एकाउंट हेड शालिनी मेहता सहित अन्य मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button