श्री महावीर युवा सस्थान का तीन दिवसीय जैन समागम 27 से 29 तक गाधीं मैदान में आयोजित होगा
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। श्री महावीर युवा संस्थान” अपने 25वें विराट जैन स्नेह मिलन का आयोजन करने जा रहा है। जिसके अंतर्गत 27 सितम्बर 2 सांयकाल गांधी मैदान, सरदारपुरा में ग्राण्ड तम्बोला का आयोजन किया जा रहा है।
संयोजक आशीष गुलेच्छा एवं सहसंयोजक निलेश पगारिया ने बताया कि इस तम्बोला में दो चरण होंगे, जिसमें दोनों चरणों में बम्पर इनामों की बौछार होगी।
स्नेह मिलन के अंतर्गत 28 सितम्बर 2024 को गांधी मैदान में भव्य भक्ति संध्या का आयोजन किया जा रहा है। सांस्कृक्तिक मंत्री चिराग मोहनांत एवं सह सांस्कृतिक मंत्री पुनित जैन ने बताया कि भक्ति संध्या में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ‘वैभव बागमार’ एवं ‘राजीव विजयवर्गीय’ अपने सुरों से प्रभु की आराधना एवं भक्ति से सभी का मन मंत्रमुग्ध करेंगे।
स्नेह मिलन के अंतर्गत 29 सितम्बर को गांधी मैदान, सरदारपुरा में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। स्नेह मिलन संयोजक दिलीप चौपड़ा ने बताया कि बच्चों के लिए आर्ट एण्ड क्राफ्ट एवं चाइल्ड वन मिनट प्रतियोगिता एवं महिलाओं, लड़कियों के लिए मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
प्रचार मंत्री नितेश जैन एवं सह-प्रचार मंत्री रजत जैन ने बताया कि स्नेह मिलन के पूरे दिन सूर्यास्त पूर्व तक विभिन्न जैन संस्थाओं एवं भाईपाओं द्वारा उचित मूल्य पर विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों की स्टॉल लगाई जायेगी।
उपाध्यक्ष जितेन्द्र देशरला एवं मयंक सांखला ने बताया की स्नेह मिलन के अंतर्गत जैन हाउजी एवं जैन प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया जायेगा, जिसमें हाऊजी में बम्पर ईनामों की बौछार की जायेगी तथा प्रश्नोत्तरी में सही उत्तर देने वाले विजेताओं को पुरूस्कृत किया जायेगा।
मेघा क्विज संयोजक लवेश नाहटा एवं सह संयोजक हितेश बाघरेचा ने बताया कि स्नेह मिलन के दिन सायंकाल में मेघा क्विज शो का आयोजन किया जायेगा, जिसमें जैन ज्ञान प्रश्नोत्तरी परीक्षा में आए प्रथम 16 प्रतिभागियों का आपस में एक नये अंदाज में मेघा क्विज शो करवाया जायेगा।
संस्थान अध्यक्ष अविनाश चौपड़ा एवं सचिव गौरव जैन ने बताया कि स्नेह मिलन के दिन संपूर्ण जैन समाज को आमंत्रित किया जाता है, जिसके तहत 25 से 30 हजार जैन लोग सम्मिलित होते हैं।
कार्यक्रम के प्रायोजक मांगीलाल, अंकुर गुलेच्छा है, वो भव्य स्नेह मिलन का उद्घाटन किया जायेगा एवं सांयकालीन कार्यक्रम में इस वर्ष प्रतिक्रमण सीखने वाले विद्यार्थियों को सोने-चांदी के उपहारों से सम्मानित किया जायेगा। स्नेह मिलन के अंतर्गत 75 वर्ष से अधिक उम्र के दम्पतियों व बुजुर्गों का बहुमान किया जायेगा।
श्री महावीर युवा सस्थान के अध्यक्ष अविनाश चौपडा ने बताया कि सस्थान की और से समाज बन्धुओं और मानव मात्र की सेवा की जाती है जिसमें जनसहयोग से सड़क किनारे रहने वाले जरूरत मन्द लोगों को भोजन कराने के साथ ही कोराना काल में 28 मार्च 2020 से अनवरत मण्डल क्षेत्र में श्वानो के लिए 100 किलो दूध और रोटी, गायों के लिए चारा और बन्दरो के लिए ऋतु फल और नमकीन पुड़िया बाटने का काम सगठन के सदस्यों की और से किया जा रहा है।