कुल की रस्म के साथ हजरत सैय्यद मुन्नीर शाह बाबा रेडार वालों उर्स का सम्पन्न
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद
चादर व फुल पेशकर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी
कव्वाल इरफान तुफैल एण्ड पार्टी ने मनमोहक कव्वालिया पेश की
जायरिनों के लिए लंगर का आयोजन हुआ
जोधपुर। हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा र.अ. रेडार वालों कायलाना का तीन दिवसीय 33वां उर्स मुबारक हर्षोल्लास के साथ शुक्रवार को शाम 4 बजे कुल की रस्म के साथ सम्पन्न हुआ।
गादी नशीन केदारनाथ रामदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू-मुस्लिम कौमी एकता की मिशाल हजरत सैय्यद मुनीर शाह बाबा र.अ. रेडार वाले कायलाना का तीन दिवसीय 33वां उर्स मुबारक बड़ी शानों शौकत व एहतराम के साथ मनाया गया। तीन दिवसीय उर्स के दौरान प्रतिदिन जायरिनों के लिए शाकाहारी लंगर व महफिले कव्वाली का आयोजन किया गया।
दरगाह कमेटी खादिम अकरम शाह ने जानकारी देते हुए शुक्रवार को सुबह 10 बजे दरगाह में सन्दल की रस्म की अदा की गई। बाद में दोपहर 1 बजे दरगाह कमेटी की जानिब से मजार पर चादर पेशकर देश में अमन चैन भाईचारे की दुआएं मांगी। वहीं दोपहर 1.30 बजे जुम्मा की नमाज अदा की गई। बाद में 2 बजे महफिले कव्वाली का आयोजन हुआ जिसमें कव्वाल इरफान तुफेल एण्ड पार्टी ने मनमोहक कव्वालिया पेश की। दरगाह परिसर में आने वाले सभी जायरिनों के लिए लंगर की माकूल व्यवस्था की गई।
शाम 4 बजे कव्वाल इरफान तुफैल रंग गाया गया। कुल की रस्म अदा की गई। दरगाह कमेटी खादिम अकरम शाह द्वारा ने उर्स समापन की घोषणा की गई।