भव्य विराट जैन स्नेह मिलन समारोह अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ सम्पन्न
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
मेगा क्विज शो में हुई ईनामों की बैछारें
जोधपुर। श्री महावीर युवा संघ की ओर से गांधी मैदान में आयोजित तीन दिवसीय विराट जैन स्नेह मिलन का समापन रविवार को मेगा क्वीज शो एवं सम्मान समारोह के साथ हुआ। समारोह में हजारों की संख्या में जैन बंधुओं ने अगले साल फिर मिलने के वादे के साथ समारोह में भाग लिया।
स्नेह मिलन संयोजक दिलीप चैपड़ा ने बताया कि समारोह का उद्घाटन मांगीलाल गुलेच्छा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन व फीता काटकर कर किया गया। सम्मेलन में जैन संस्थाओं, महिला मंडलों, धार्मिक संगठनों व भाईपाओं द्वारा 50 से अधिक खाद्य पदार्थ की स्टाॅल्स लगाई गई जिसमें 150 से ज्यादा खाद्य व्यंजनों को लागत मूल्य कूपन के माध्यम से दिया गया जिसका आनंद संपूर्ण जैन समाज ने लिया। जैन परंपरा अनुसार सभी स्टालें सूर्यास्त होते ही बंद कर दी गई।
संस्थान अध्यक्ष अविनाश चोपड़ा एवं सचिव गौरव जैन ने बताया कि जैन स्नेह मिलन समारोह में संपूर्ण जैन समाज के 25 से 30 हजार लोगों ने भाग लिया और पूरे उत्साह और उल्लास के साथ इस दिन को यादगार बनाया। स्नेह मिलन के अंतर्गत बच्चों के लिए किड्स जोन की व्यवस्था की गई एवं आर्ट एंड क्राफ्ट में बच्चों ने खूब लुप्त उठाए एवं महिलाओं के लिए मेहंदी और रंगोली की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमे प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाली महिलाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्रचार मंत्री नितेश जैन एवं सह प्रचार मंत्री रजत जैन ने बताया कि जैन स्नेह मिलन के दौरान रविवार को सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं, जैन भाईपा, मंडलों, संस्थाओं एवं महिला मंडलों का सम्मान किया गया एवं बुजुर्ग दंपतियों को भी सम्मानित किया गया।
उपाध्यक्ष जितेंद्र देसरला एवम मयंक सांखला ने बताया कि स्नेह मिलन के दौरान जैन ज्ञान प्रश्नोत्तरी परीक्षा में उत्तीर्ण 16 प्रतिभागियों का आपस में एक नए अंदाज के साथ मेगा क्विज शो का आयोजन सांय 6.30 बजे से गांधी मैदान में किया गया जिसमे प्रतिभागियों के बीच में तीन चरणों में धार्मिक मेगा क्विज शो के आयोजन में प्रथम तीन विजेता प्रतिभागियों को चांदी के उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मांगीलाल गुलेचा ने की। मुख्य अतिथि अतुल भंसाली विधायक जोधपुर शहर, समारोह गौरव राकेश मेहता एवं अति विशिष्ट अतिथि देवेंद्र सालेचा का संस्थान की ओर से अभिनंदन किया गया।
365 जीव दया संयोजक आशीष गुलेच्छा ने बताया कि जैन स्नेह मिलन दिन जैन समाज के बहुत लोगों ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष में उसी तारीख को जीव दया राशि लिखवाकर जीव दया करने का संकल्प लिया।
विनय भंडारी एवं रुपेश मेहता ने बताया कि जैन स्नेह मिलन दिन जैन हाउजी का कार्यक्रम रखा गया जिसमें जैन समाज के हजारों लोगों ने भाग लेकर जैन भजनों के साथ हाऊजी खेलने का आनंद लिया। हाऊजी में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय हाउस वालों को उपहार दिए गए एवं साथ ही साथ अनेकों सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए।
लक्की ड्रॉ स्योजक शुभम खिंवसरा ने बताया कि जैन स्नेह मिलन में आने वाले सभी लोगो को लक्की ड्राॅ का कूपन दिया गया जिनका ड्रा निकालकर पुरस्कार दिए गए ।