ज्ञान,दर्शन,चारित्र और तप में पुरुषार्थ करने वालों का हुआ सम्मान
Gulam Mohammed, Editor, Seva Bharati News
जोधपुर। श्री जैन रत्न हितैषी श्रावक संघ जोधपुर की सहयोगी संस्था श्री जैन रत्न श्राविका मंडल का वार्षिक संगोष्ठी एवं सांवत्सरिक क्षमा याचना का कार्यक्रम महावीर कोम्प्लेक्स परिसर में आयोजित किया गया श्राविका मंडल की अध्यक्षा श्रीमती सुमन जी सिंघवी ने बताया कि कार्यक्रम में सूर्यनगरी जोधपुर के विभिन्न उपनगरों से सैकड़ों श्राविकाओं ने भाग लिया ।
इस कार्यक्रम के तहत ज्ञान,दर्शन, चारित्र और तप में आगे बढ़ने वाली सभी श्राविकाओं का सम्मान किया गया । साथ ही धोवन पानी की प्रेरणा करने हेतु एवं धार्मिक संदेश प्रसारित करने वाले अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । श्राविका मंडल की मंत्री श्रीमती पूजा गिड़िया ने श्राविका मंडल की गतवर्ष की विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की तथा श्राविका मंडल द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सामाजिक कार्यक्रमों की झलक प्रस्तुत की गई । कार्यक्रम के शुभ अवसर पर युवक परिषद के अध्यक्ष गजेंद्र चौपड़ा ने आचार्य प्रवर श्री हीराचंद्र जी महाराज साहब,भावी आचार्य श्री महेंद्र मुनि जी महाराज साहब की पावन सन्निधि में घोर तपस्वी श्रद्धेय श्री जितेंद्र मुनि जी महाराज साहब के चल रहे 53 उपवास की तपस्या की अनुमोदना करते हुए सभी उपस्थित श्राविकाओं से तप की अनुमोदना तप से करने के लिए एक और दो अक्टूबर को सामूहिक बेले तप की आराधना करने का विशेष आहृवान किया और साथ ही 1 अक्टूबर को तप अनुमोदना भक्ति करने के लिए पधारने का निवेदन किया। मीडिया प्रभारी दीपक कुमार सिंघवी ने बताया कि रंजीता जी बाफना,रंजना जी पारख,नीतू जी बाफना, मधु जी तातेड़,संध्या जी सिंघवी, मधु जी कांकरिया,अंजू जी कांकरिया रुचिका जी पटवा,लवीनाजी चौपड़ा,मीताजी मुल्तानी, अंजू जी कांकरिया,मनीषा जी अब्बानी,काजल जी जैन सहित श्राविका मंडल की अनेक अग्रणी सदस्याओं ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी श्राविकाओं का सम्मान और आतिथ्य सत्कार किया । कार्यक्रम में श्रावक संघ के अध्यक्ष श्री सुभाष गुन्देचा,मंत्री श्री नवरत्न गिड़िया, कोषाध्यक्ष श्री जिनेंद्र ओस्तवाल, मनमोहन कर्णावट की विशेष उपस्थिति के साथ कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था में अशोक मेहता,नरेंद्र बाफना,लाडेश रांका,अनिल पारख,गौतम भंडारी, गौतम गुंदेचा,अशोक बाघमार, महावीर बोथरा,सुनील नाहर,रितेश नाहर एवं संघ के अनेक कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग प्रदान किया।