स्काउट गाइड ने साफ—सफाई कर आमजन को स्वच्छता का सन्देश दिया
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद
जोधपुर। गलेक्सी पब्लिक स्कूल के स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने साफ—सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश दिया।
गाइड कैप्टन सरोज कंवर ने जानकारी देते हुए बताया कि दो दिवसीय स्वच्छ भारत अभियान के तहत गैलेक्सी पब्लिक स्कूल जोधपुर के स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय व आसपास के पार्क व मंदिर की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत और भी कार्य किए गए। रैली निकालकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। वहीं पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण सन्देश आमजन को दिया। इस दौरान स्वच्छ भारत अभियान पर स्कूल में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजन किया गया। जिसमें छात्र—छात्राओं ने उत्साह से भाग लिया। स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं को गाइड कैप्टन सरोज कंवर व पीटीआई शक्तिसिंह के निरीक्षण में राव जोधा पार्क, एयर फोर्स म्यूजियम व साइंस पार्क आदि जगहों पर शैक्षणिक भ्रमण भी करवाया गया।