राष्ट्रपिता गांधी व और पूर्व प्रधानमंत्री शास्त्री की जयंती पर स्वरांजलि कार्यक्रम 2 अक्टूबर
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
जोधपुर। देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर बुधवार स्वरांजलि देने हेतु देशभक्ति के तरानों की एक शाम श्री उम्मेद कन्या सीनियर स्कूल सोजतीगेट में शाम 6:30 बजे आयोजित होगी।
कार्यक्रम प्रवक्ता रसुल बक्स ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती 2 अक्टूबर बुधवार को स्वरांजलि देने हेतु देशभक्ति के तरानों की एक शाम श्री उम्मेद कन्या सीनियर स्कूल सोजती गेट बेरिया में सांय 6:30 बजे से डॉक्टर फैयाज खान के निर्देशन में आयोजित की जाएगी।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनाब लियाकत अली उमस कार्यक्रम अध्यक्ष जनाब निसार खां रिट.आर ए एस तथा विशिष्ठ अतिथि इकबाल अली रंगरेज,डा.नदीम,डा.महेंद्र कच्छवाहा,महेश कुमार पंवार,गोविंद खंडेलवाल,डा.इन्द्र सिंह चौधरी,एडवोकेट राखी चौधरी,डा. जे ए काजी,राजेश भेरवानी, सोनू भाई जेठवानी और मो.जाकिर होंगे।
कार्यक्रम के मुख्य गायक डा.फैयाज खान और आबिद हुसैन,जमील अहमद,मनीषा गोयल,आशीष सोनी,विनीता नागौरा तथा अन्य मेहमान गायकों में असफाक रंगरेजा,मो.यूसुफ,रशीद ठेकेदार,मो.असलम,इंसाफ हुसैन तथा देविका सिंह होगें।
कार्यक्रम का संचालन विनोद गहलोत करेंगे।