कांग्रेसजनों ने प्रदेशभर में बिगड़ती व्यवस्था को लेकर दिया ज्ञापन

अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर

जोधपुर। प्रदेश भर में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, बिगड़ती क़ानून व्यवस्था, बेतहाशा महंगाई और अनियमित बिजली की सप्लाई के मुद्दों को लेकर कॉंग्रेस पार्टी ने आज ज़िला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
जोधपुर कॉंग्रेस उत्तर के ज़िलाध्यक्ष सलीम ख़ान ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान में बीजेपी की सरकार बने 9 माह से अधिक का समय बीत चुका है और सरकार को अभी तक ये समझ नहीं आ रहा है कि सरकार चलाएँ कैसे, क़ानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट है। महिलाओं पर अत्याचार की घटनाएँ लगातार हो रही हैं, इन्ही मुद्दों को लेकर पूरे राजस्थान में आज प्रदर्शन कर 9 मुद्दों का ज्ञापन ज़िला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति जी के नाम सौंपा गया।
दक्षिण के अध्यक्ष नरेश जोशी ने कहा कि नई सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं को बन्द कर दिया या उनका नाम बदल कर सुविधाओं को घटा दिया गया है। पूर्व राज्यमंत्री राजेन्द्र सोलंकी ने कहा कि प्रदेश का किसान परेशान है अतिवृष्टि से फसलें ख़राब हो गई हैं, जहाँ बिजली की आवश्यकता है वहाँ बिजली की सप्लाई बराबर नहीं हो रही है, कुल मिलाकर सरकार हर सेक्टर में नाकाम है। ज्ञापन देने से पहले तमाम कार्यकर्ताओं ने बीजेपी सरकार के ख़िलाफ़ ज़ोरदार नारेबाज़ी कर अपना रोष जताया। प्रदर्शन में भोपालगढ़ विधायक गीता बरबड़, पूर्व विधायक मनीषा पवाँर, महापौर कुंती परिहार, उपमहापौर करीम जॉनी, नेता प्रतिपक्ष गणपत चौहान, इश्तियाक़ राजू, नेमाराम बेड़ा, विजयलक्ष्मी पटेल, शहज़ाद ख़ान, त्रिलोक मेहरा, फ़िरोज़ फेम, ललित गहलोत, लियाक़त रंगरेज, मनीष लोढ़ा, भाकर राम विष्णोई, कुसुम श्रीमाली, अरविंद गहलोत, शैलजा परिहार, ओमकार वर्मा, इक़बाल मौलानी, राम दैवानी, असलम ख़ान,जगदीश साँखला, अरसद चौहान, पंकज भाटी, शाकिर ख़िलजी, हेमन्त शर्मा अंजुला रोपिया, अमीना बानो, सुरेंद्र नाग, जेठूसिंह परिहार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button