स्व.मुल्तानाराम जाणी की स्मृति में द्वितीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन
अधिस्वीकृत पत्रकार गुलाम मोहम्मद, सम्पादक, सेवा भारती, जोधपुर
स्वदेशी पौष्टिक आहार व वातावरण हमारे स्वास्थ्य का राज: सियोल
जोधपुर/ ओसियां। उपखण्ड क्षेत्र के चाडी चौराहा पर स्थित किसान छात्रावास परिसर में सोमवार को स्व.मुल्तानाराम जाणी की स्मृति में द्वितीय कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ।
किसान छात्र संघ ओसियां द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबलों में मुख्य अतिथि के तौर पर खिलाड़ियों से रूबरू होते हुए ओसियां के विधायक भैराराम सियोल ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आच्छादित हरियाली, शुद्ध हवा,खेत में काम करने के पश्चात पौष्टिक आहार हमारे शरीर को बलिष्ठ और निरोगी बनाता है। नशे से हम जितना दूर रहेंगे ,उतना ही शरीर के लिए लाभकारी होगा। दूध हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता हैं,अत: ज्यादा से ज्यादा दूध का सेवन कीजिए। उन्होंने कहा कि खेल को मन से, सद्भावना से खेले ,तो यह परस्पर प्रेम और भाईचारा बढ़ता है। राष्ट्रीयकरण के चारित्रिक गुणों को और मजबूत करता है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि भामाशाह कानाराम बैरड़ तथा आमंत्रित अतिथियों में लोहावट के पूर्व प्रधान भागीरथ बिश्रोई,तिंवरी उपप्रधान खेमाराम बाना , एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतो के सरपंच, पंचायत समिति सदस्य व अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
शिक्षाविद् डॉ बी एल जाखड़ और रामूराम बाना भी कार्यक्रम के साक्षी बने। कार्यक्रम संयोजक पप्पूराम जाखड़ ने जानकारी में बताया कि फाइनल मुकाबले में महिला वर्ग का रोचक मुकाबला स्व.कमला देवी क्लब ओसियां और हसनगढ़ हिसार के मध्य हुआ ,जिसमें दोनों टीमें बराबर रही और गोल्डन रेड से मैच फाइनल हुआ ,जिसमें अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी निधि शर्मा की गोल्डन रेड के दो अंको से कमला देवी क्लब ओसियां विजयी रहा। इसी तरह वरिष्ठजन मुकाबले में रुपाणा जैताना लोहावट ने रायमलवाड़ा की टीम को अंतिम 5 मिनट की बढ़त से परास्त किया। वहीं पुरुष मुकाबले में बाना का बास टीम ने अपना मुकाबला उपप्रधान खेमाराम बाना के निर्देशन में शानदार ढंग से जीतकर 2024 बाबा मुल्तान राम चौधरी राष्ट्रीय कप के विजेता बने।
किसान छात्र संघ अध्यक्ष पुखराज लेगा,उपाध्यक्ष श्रवण बिश्नोई, पपसा भादू ने जानकारी में बताया कि ओसियां आसपास के विभिन्न गांवो से आए हुए हजारों दर्शक सनसनीखेज मुकाबले के साक्षी रहे ।महिलाएं व बच्चे भी बढ़ चढ़ कर दर्शक दीर्घा में पहुंच रहे थे। ओसियां पुलिस उपाधीक्षक मदन लाल रॉयल ,थानाधिकारी राजेश गजराज एवं एएसआई रामसुख सियाग के निर्देशन में चाक चौबंद व्यवस्था के चलते 62 टीमो के हाई प्रोफाइल मुकाबले शांति पूर्वक संपन्न हुए।