डिस्कॉम एमडी ने किया मीटर रीडिंग वेरिफिकेशन

जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक अविनाश सिंघवी ने जोधपुर डिस्कॉम में जोधपुर जिलावृत के गगाणी व बुचेटी गांव में जाकर मौके पर उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग वेरिफिकेशन व मीटर की जांच की।
जोधपुर डिस्कॉम में दो दिन फ ील्ड में सभी अधिकारियों ने जाकर अपने अपने क्षेत्र में 50 यूनिट तक के उपभोक्ताओं के मीटरों की जांच की व मीटर रीडिंग वेरिफिकेशन की। उपभोक्ताओं के 50 यूनिट तक रीडिंग आने की वास्तविकता को जांचा। इस कार्य में प्रबंध निदेशक भी स्वंय फ ील्ड में गये। इसके साथ ही डिस्कॉम के निदेशक तकनीकी केपी वर्मा, मुख्य अभियंता एमएल मेघवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता हवासिंह, अतिरिक्त मुख्य अभियंता यूएस चौहान, एमआर मीणा, संभागीय मुख्य अभियंता जोधपुर गोपाराम सीरवी, संभागीय मुख्य अभियंता बाड़मेर प्रेमजीत धोबी, संभागीय मुख्य अभियंता बीकानेर सुरेश विश्नोई, टीएटूएमडी बीएल दहिया सहित सभी जिलो के अधीक्षण अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता फ ील्ड में मौके पर जाकर मीटर रीडिंग का सत्यापन व मीटरों का कार्य किया। इस अभियान में सभी जिलों में अलग-अलग टीमें अपने क्षेत्र में गई। इस दौरान गड़बड़ी पाये जाने पर बिजली चौरी भी पकड़ी व उनके खिलाफ प्रकरण भी बनाये गये। टीमों के उपभोक्ताओं की सर्तकता जांच प्रतिवेदन भी बनाए गए। इस मौके पर पीडीसी कनेक्शन की जांच भी की गई।  fm 2016 son crack

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button