जोधपुर डिस्कॉम के स्कॉडा प्रोजेक्ट की राष्ट्रीय स्तर पर सराहना
जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम द्वारा शहर के लिए संचालित केंद्रीयकृत नियत्रंण प्रणाली स्कॉडा की नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर देश के स्कॉडा प्रोजेक्ट की आयोजित कार्यशाला में सराहना की गई।
प्रबंध निदेशक अविनाश सिंघवी के निर्देश में संचालित स्कॉडा प्रोजेक्ट का जोधपुर डिस्कॉम में अधीक्षण अभियंता आईटी आरएन विश्नोई ने पीपीटी द्वारा नई दिल्ली के इंडिया हेबिटेंड सेंटर में आयोजित कार्यशाला में प्रजेंटेशन दिया। राजस्थान से जोधपुर डिस्कॉम ने ही इसमें भागीदारी निभाई। देश के कई राज्यों के डिस्कॉम ने स्कॉडा प्रोजेक्ट का प्रजेंटेशन दिया गया। विश्नोई ने जोधपुर शहर में संचालित स्कॉडा प्रोजेक्ट के बारे में पीपीटी से लाइव डेमो दिखाया व बताया कि किस तरह केंद्रीयकृत नियंत्रण प्रणाली से एक नियंत्रण केंद्र से सीधा नियंत्रण व वास्तविक डेटा लगातार मिलते रहते है। यह प्रोजेक्ट आईपीडीएस के तहत फरवरी 2018 में केंद्र सरकार ने स्वीकृत किया था। कार्यशाला में पीएफसी चैयरमेन राजीव शर्मा, निदेशक कॉमर्शियल पीके सिंह, संयुक्त सचिव वितरण मृत्युंजय कुमार, निदेशक वितरण विशाल कपूर व जोधपुर डिस्कॉम के अतिरिक्त मुख्य अभियंता यूएस चौहान उपस्थित थे।