देश व समाज को प्लास्टिक बैग्स से मुक्त करने का आग्रह
जोधपुर। आमजन में सामाजिक जागरूकता लाने व समाज सेवा के लिए मानसिक रूप से तैयार करने के लिए कमला नेहरू स्थित स्नेल टेल प्री स्कूल के नन्हें-मन्नों की ओर से नॉक-नॉक एक्टिविटी का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से लोगों को समाज के अहम मुद्दो से अवगत कराते हुए कहा कि सुधार लाने के लिए हमें स्वयं को भी सुधरना होगा। इसके तहत बच्चों को रियलाइंस फ्रेश व नेशनल हैण्डलूम ले जाया गया, जहां उन्हें प्लास्टिक पॉलीबैग का उपयोग नहीं करने व जूट बैग को काम में लेने के लिए प्रेरित किया। जिस पर बच्चों ने छोटे-छोटे स्लोगन के माध्यम से आमजन को जागृत किया। बीआर बिड़ला ग्रुप के निदेशक ने बताया गया कि इस तरह की गतिविधियों द्वारा समाज के जागरूकता लाई जा सकती है। अगर स्वयं में जागरूकता लाए तो धीरे-धीरे पूर्ण समाज में सुधार हो सकता है। उन्होंने जूट बैग्स का प्रयोग करके देश को प्लास्टिक बैग्स से मुक्त करने का आग्रह किया।