दिवाली स्नेह मिलन के बैनर का विमोचन
जोधपुर। उम्मेद क्लब का दीपावली स्नेह मिलन 2 नवम्बर को समारोहपूर्वक आयोजित किया जाएगा। समारोह के बैनर का विमोचन क्लब परिसर में किया गया।
क्लब के सचिव विनय कवाड़ ने बताया कि 2 नवम्बर को क्लब परिवार के लिए दिवाली स्नेह मिलन का का आयोजन किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष अनिल भंसाली ने दीपोत्सव की अग्रिम शुभकामनाएं दी। वहीं कवाड़ ने क्लब के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। कार्यक्रम संयोजक रवि जैन ने बताया कि स्नेह मिलन समारोह में प्रसिद्ध गायक व सेलीब्रेटी रोहित शर्मा, एंकर अंकिता व मुंबई की प्रसिद्व बैले डांसर अपनी प्रस्तुति देगी। इस अवसर पर पूरे क्लब परिसर को सजाया जाएगा। समारोह प्लास्टिक मुक्त रहेगा। इस मौके सदस्यों व पदाधिकारियों ने पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए पटाखा रहित दीपावली मनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर क्लब द्वितिय उपाध्यक्ष अशोक माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष मोतीचन्द जैन कार्यकारिणी सदस्य रवि जैन, शांतिलाल परिहार, पृथ्वीसिंह भाटी प्रोग्राम कमेटी के विपेन्द्र जैन, रिंकू सहगल, भरत कुचेरिया, व श्रीमती रीटा सोनी व अन्य गणमान्य व सदस्य उपस्थित थे।