वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों के साथ होगा मरू निनाद कार्यक्रम

जोधपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में नवम्बर में प्रथम बार होने वाले कार्यक्रम मरू निनाद की पूर्व तैयारी को लेकर विश्व हिन्दू परिषद् कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई।
महानगर मंत्री राजेश दवे ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत संघचालक ललित शर्मा व प्रांत कार्यवाह श्याममनोहर का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। प्रांत संघचालक ने बताया कि आरएसएस की स्थापना से लेकर अभी तक जोधपुर शहर में प्रथम बार केवल प्रांत के घोष वादकों का ऐतिहासिक कार्यक्रम होने जा रहा है। इसमें संघ व संगठनों के प्रांत का घोष का वर्ग तत्पश्चात 12 नवम्बर को ही जोधपुर शहर के प्रमुख रास्तों से चार हजार की संख्या में घोष वादक वादन यंत्रों का प्रदर्शन करते हुए फौजी व पुलिस बैंड अनुसार स्वर लहरे बिखेरते हुए उम्मेद राजकीय स्टेडियम पहुचकर वहां सार्वजनिक प्रदर्शन करेंगें।
प्रांत कार्यवाह श्याममनोहर ने बताया कि इतिहास रचने वाले इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत 12 नवम्बर को शाम सार्वजनिक कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगें।
विश्व हिन्दू परिषद् की सहभागिता सुनिश्चित की तथा कार्य विभाजन करते हुए संघ के विभाग कार्यवाह शंभूसिंह ने बताया कि रंगोली में दुर्गावाहिनी की बहने योगदान देगी तथा राजकीय स्टेडियम में बैठक व्यवस्था में विहिप, बजरंग दल के कार्यकर्ता सहयोग करते हुए और शहर के प्रमुख चौराहों की साज सज्जा करेंगें।
भारत माता मंदिर में आयोजित इस बैठक मे संघ के विभाग संघचालक हरदयाल, विभाग प्रचारक नितिन, विहिप के प्रांत सह मंत्री महेन्द्र सिंह राजपुरोहित, महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, रामस्वरूप भूतड़ा, शैलेन्द्र सिंह भदौरिया, महेन्द्र उपाध्याय, लक्ष्मण सिंह परिहार, संदीप गिल, सामेन्द्र भाटी, गणपत सिंह राजपुरोहित, विक्रांत अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सम्पत भाटी, रमेश जामनानी, महेन्द्र गहलोत, विजय परिहार, विक्रम परिहार,वासुदेव गौड़, दिनेश चौहान, लोकेश सोनगरा आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजुद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button