प्रदूषण रहित दीपावली पर्व मनाने का आह्वान

जोधपुर। अहिंसा विश्व बंधुत्व के प्रणेता भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक निमित्ते दीपावली प्रदूषण रहित मनाने को लेकर चिंतामणि पाश्र्व मंडल महावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति अहिंसा प्रचार समिति द्वारा आयोजित अभियान के तहत सभी अहिंसा प्रेमियों का प्रोत्साहन स्वरूप अनुमोदना से पुरस्कृत किया जाएगा। तीर्थंकरों एवं समस्त समुदायों के साधु साध्वीवृंद उपदेशों व समिति के राष्ट्रीय संयोजक प्राणी मित्र नितेश नागदा जैन व कई संस्था संगठनों से जुड़े समिति के राष्ट्रीय महामंत्री व प्राणी मित्र धनराज विनायकिया के सदप्रेरणा से दीपावली पर्व फटाखा निषेध अभियान के दरमियान प्रदूषण मुक्त आदर्श अहिंसात्मक दीपावली पर्व मनाने व आतिशबाजी नहीं करने का संकल्प लेने वाले समस्त अहिंसा प्रेमियों की अनुमोदना से पुरस्कृत किया जाएगा। अभियान के दरमियान वल्लभ समुदाय की साध्वी व स्थानकवासी संप्रदाय की साध्वी आदि कई श्रावक श्राविकाओं ने भाग लिया। विनायकिया ने बताया कि अभियान का मूल उद्देश्य लोगों को भगवान महावीर के सिद्धांतों व पटाखों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराना है व प्राणियों की सहायता के लिए जनजागृति लाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button