देवी-देवता के चित्र वाले पटाखे नहीं छोडऩे की अपील

जोधपुर। श्री महावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति एवं अहिंसा प्रसार समिति ने दीपावली पर्व अन्य कोई अवसर पर देवी-देवताओं के चित्र वाले या अन्य पटाखे नहीं छोडऩे की अपील की है।
समिति के राष्ट्रीय महामंत्री धनराज विनायकिया ने आमजनों से अनुरोध किया कि लक्ष्मीजी गणेशजी व अन्य देवी-देवताओं के चित्र युक्त पटाखे काम में लेने के बाद यह पैरों में आते हैं जिसे देवी देवता का घोर अपमान होता है जिससे कहीं आशातना व भारी दोष लगता है।
विनायकिया ने चिंता जताई कि तेज ध्वनि वाले पटाखे के उपयोग से जान माल की असुरक्षा होने के साथ ही निरह मूक जीव जंतुओं की जान जाने का खतरा मंडराता है। पटाखों से हमें आर्थिक नुकसान के साथ शारिरीक हानि भी पहुंचती है। पशु पक्षियों के साथ इंसान भी काल के ग्रास बन जाते हैं इसके कारण प्रतिवर्ष कहीं अग्निकांड से लाखों करोड़ों रुपए का नुकसान हो जाता है पटाखे के कारण विषैला धुआ पर्यावरण को दूषित कर प्रदूषण फैलाता है।विनायकिया ने आह्वान किया कि दिवाली का महापर्व अवश्य मनाए लेकिन अहिंसात्मक रूप से जिससे निबोध की दुआएं आशीर्वाद मिलेगा वह पुण्य का खजाना भी भरेगा। समिति के आलोक पारख ने सभी अहिंसा प्रेमियों से पटाखों की राशि का सदुपयोग जीवदया तथा शुभ क्षेत्र खाते में लगाने की अपील की।

  • क्रिया भवन में विश्व शांति महामांगलिक 29 को
    जोधपुर। श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तथागत संघ के तत्वावधान में महावीर निर्वाण निमित्ते गौतम रास् नवस्मरण विश्व शांति महा मांगलिक 29 को व ज्ञान पंचमी की आराधना साधना ज्ञान गोष्टी 1 नवंबर को होगी।
    श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागछ संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि नगर स्थित रत्न प्रभ धर्म क्रिया भवन में साध्वी प्रफुल्लप्रभा व वैराग्यपूर्णा आदि के सानिध्य में भगवान महावीर निर्वाण कल्याणक निमित्ते कल्प वाचन परमात्मा के अंतिम देशना प्रवचन चल रहा है। इसमें 27 नवंबर को महावीर निर्वाण देववंदन व 28 नवंबर को महावीर निर्वाण वंदन गुणगान तथा एकम क्षय होने से जैनाचार्यों अनुसार 29 नवंबर को लाभार्थी परिवारों द्वारा महावीर प्रभु व गौतम स्वामी निर्माण कल्याण उपलक्ष में देववंदन निर्वाण लड्डू नवस्मरण गौतम रास श्रवण महा मांगलीक पश्चात जूनीधान मंडी स्थित महावीर मंदिर व क्षेत्रपाल चबूतरा जैन मंदिर तक मंगल प्रभात फेरी इत्यादि कई आयोजन होंगे तथा 1 नवंबर को ज्ञान पंचमी पर आराधना ज्ञान सूत्रो ग्रंथों की सजावट, पूजन, ज्ञान गोष्ठी आदि का आयोजन होगा।
  • संबोधि धाम में त्रि दिवसीय समारोह कल से
    जोधपुर। कायलाना रोड स्थित संबोधि धाम में दीपावली पर्व के उपलक्ष में 3 दिवसीय समारोह का आयोजन होगा।
    संबोधि धाम के महामंत्री अशोक पारख ने बताया कि दीपावली के दिन रविवार को सुबह 7.30 से 9.30 तक साधना सभागार में दीपोत्सव का आयोजन होगा जिसमें साधक भाई बहन ओम आकार में 108 दीपक जलाकर दीपावली पर्व मनाएंगे। इस दौरान संत चंद्रप्रभ साधकों को कैसी मनाएं दीवाली कि जीवन में सदा रहे खुशहाली विषय पर संबोधन देंगे।
    सोमवार को अष्टापद मंदिर में सुबह 7.15 बजे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की अभिवृद्धि के लिए श्रद्धालु दीपावली पर्व की महा मांगलिक का श्रवण गुरुजनों के मुखारविंद से करेंगे। मंगलवार को सुबह 7.15 बजे नववर्ष पर भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण दिवस और गणधर गौतम स्वामी के केवल ज्ञान दिवस पर सैकड़ों श्रद्धालु संबोधि धाम के अष्टापद मंदिर में निर्वाण लड्डू चढ़ाएंगे और गौतम रास का सामूहिक पाठ करेंगे।
  • राष्ट्रीय एकता दिवस 31 को
    जोधपुर। सरदार बल्लभ भाई पटेल की जन्म शताब्दी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर 31 अक्टूबर को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस‘ के रूप में मनाया जायेगा। इस दिन जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
    जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़), राष्ट्रीय एकता शपथ, संगोष्ठी एवं पुलिस एवं पैरा मिलिट्री फोर्स का मार्चपास्ट होगा। उन्होंने बताया कि प्रात: 7.30 बजे बरकतुल्लाह खंा स्टेडियम से रन फॉर यूनिटी (एकता दौड़) का आयोजन होगा। इससमें पुलिस, खेल, एनसीसी, शिक्षा विभाग, स्काउट, गाइड, खिलाड़ी, बीएसएफ, नेहरू युवा केन्द्र व अन्य संस्थाओं के धावक दौड़ में भागीदारी निभायेंगे। दौड़ में शामिल धावकों के लिए सरस डेयरी द्वारा अल्पाहार एवं नगर निगम द्वारा पेयजल की व्यवस्था की जाएगी।
    उन्होने बताया कि प्रात: 11 बजे जिला मुख्यालय पर सभी विभागों के अधिकारी एवं स्टाफ अपने कार्यालयों में राष्ट्रीय एकता की शपथ लेंगे तथा उपखण्ड स्तर पर उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मय स्टाफ उपखण्ड अधिकारी कार्यालय प्रांगण में राष्ट्रीय एकता की शपथ लेंगे। इसी दिन दोपहर 12.30 बजे सूचना केन्द्र मिनी अॅाडिटोरियम में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म शताब्दी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि पर संयुक्त संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। सायं 4.30 बजे पुलिस एवं पैरा मिलिट्री फोर्स द्वारा श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम में मार्च पास्ट का आयोजन किया जाएगा।
  • नियंत्रण कक्ष स्थापित
    जोधपुर। नागरिक सुरक्षा कार्यालय में 28 अक्टूबर तक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। इस नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे राउन्ड क्लॅाक कार्मिकों की डयूटी लगाई गई है।
    अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय ने बताया कि दीपावली पर्व के अवसर पर संभावित अग्निशमन दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए 28 अक्टूबर तक नियंत्रण कक्ष में नागरिक सुरक्षा अग्निशमन सेवा कर्मचारियों एवं स्वयं सेवको की डयूटी राउण्ड द क्लाक लगाई गई है। नियंत्रण कक्ष के फोन नम्बर 0291-2650349 एवं 2650350 है।
  • मिठाई के साथ डिब्बा तौलने पर दस हजार का जुर्माना
    जोधपुर। मिष्ठान भण्डारों पर ग्राहक को मिठाइयों के साथ डिब्बा तौला गया तो उपभोक्ता मामले विभाग के विधिक मापविज्ञान विभाग द्वारा मिष्ठान भण्डार मालिक से दस हजार रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा।
    विधिक माप विज्ञान अधिकारी गणेश योगी ने बताया कि लोग इसकी शिकायत 7 वीं पाल रोड सरदारपुरा जोधपुर स्थित कार्यालय में विधिक माप विज्ञान अधिकारी से कर सकते है। शिकायत नम्बर 9829093991 पर की जा सकती है।
  • जोधपुर डिस्कॉम ने चार आश्रितों को नियुक्ति दी
    जोधपुर। जोधपुर डिस्कॉम ने डिस्कॉम के दिवंगत कर्मचारियों के चार आश्रितों को अधिमानता के आधार पर दो वर्ष की परीवीक्षा काल की अवधि के लिए प्रोबेशनर ट्रेनी के रूप में नियुक्ति के आदेश जारी किए।
    संयुक्त निदेशक कार्मिक केएस राजपुरोहित द्वारा जारी आदेश के अनुसार लीलावती पत्नी स्वर्गीय नरेश कुमार को वाणिज्यिक सहायक द्वितीय एईएन (ग्रामीण) श्रीगंगानगर, जोगेश कुमार पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल को वाणिज्यिक सहायक (द्वितीय) अधिशाषी अभियंता कार्यालय भीनमाल, पूनमचन्द मेघवाल पुत्र स्व. पुरखाराम को सहायक (द्वितीय), एईएन (ग्रामीण) बीकानेर प्रतिनियुक्ति लेखाधिकारी आंतरिक (अंकक्षेण) बीकानेर, कार्यालय व शाहीना बानो पत्नी स्व. मुस्तकीन को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संयुक्त निदेशक कार्मिक कार्यालय जोधपुर में पद स्थापन किया गया हैं।
    उन्होंने बताया कि वाणिज्यिक सहायक द्वितीय को एक वर्ष की अवधि में कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य होगा। दो वर्ष के कार्यकाल में राजस्थान सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत निर्धारित दरों पर नियत पारिश्रमिक देय होगा व अन्य कोई भत्ता, मकान किराया, महगाई भत्ता, शहरी क्षतिपूर्तिभत्ता, विशेष वेतन देय नहीं होगा।
  • मयूर चौपासनी स्कूल का वार्षिकोत्सव 6 को
    जोधपुर। मयूर चौपासनी स्कूल का वार्षिक उत्सव 6 नवम्बर को सांय 4.45 बजे विद्यालय परिसर में आयोजित होगा।
    प्राचार्य शरद तिवारी ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि अनमोलसिंह जग्गी व अध्यक्षता पूर्व नरेश गजसिंह करेंगे। उन्होंने बताया कि समारोह कौनसी मंजिले नाटक की प्रस्तुति पर आधारित होगा। कार्यक्रम में नृत्य की प्रस्तुतियां विद्यार्थियों द्वारा दी जायेगी। समारोह के मुख्य अतिथि व अध्यक्ष द्वारा सम्बोधित किया जायेगा व विभिन्न गतिविधियां व पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button