अखेराजोत विकास समिति ने किया सेवा कार्य
जोधपुर। कमला नेहरू नगर चीरघर स्थित राजकीय क्षय चिकित्सालय में रोगियो एवं परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था अखेराजोत विकास समिति जोधपुर द्वारा की गई।
समिति के सचिव भीमसिंह ने बताया कि अखेराजोत विकास समिति विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं लोकहितकारी कार्यो में संलग्न संस्था है, जिसका मुख्यालय मण्डोर रोड़ वीरेन्द्र नगर है। समिति के उपाध्यक्ष श्यामसिंह खीचन ने बताया कि समिति नियमित रूप से विभिन्न पुण्यार्थ कार्यक्रमों का आयोजन करती है। उसी कड़ी में गरीब मरीजों की सेवार्थ उनके भोजन की पूर्ण व्यवस्था की गई जिसमें समिति के सदस्यों एवं स्वयंसेवकों ने अपना योगदान दिया।