यौन उत्पीडऩ की घटनाएं रोकने के लिए जागरूकता जरूरी
जोधपुर। जिला प्रशासन व आदित्य बिड़ला ग्रुप के सानिध्य में इनाया फाउंडेशन जयपुर द्वारा पीपाड़ पंचायत समिति सभागार में समझ स्पर्श की चुप्पी तोड़ो (गुड टच बैड टच) कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उपखंड अधिकारी पीपाड़सिटी शैतानसिंह राजपुरोहित ने कहा कि महिलाओं को यौन उत्पीडऩ की घटनाओं से बचाने के लिए जागरूकता जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं और बालिकाओं के साथ बढ़ती यौन उत्पीडऩ की घटनाएं चिंताजनक हैं जिनकी रोकथाम के लिए विभिन्न कानूनी प्रावधान भी बने हैं, लेकिन उनका उपयोग नहीं करने से विकृत मानसिकता के लोगों के हौसले बुलंद हो जाते हैं। ऐसी घटनाओं के विरुद्ध सामाजिक स्तर पर भी एकजुटता से आवाज़ को उठाया जाना जरूरी हैं। रामड़ावास सरपंच राधा बिश्नोई ने महिला व बालिका उत्पीडऩ कानूनों की जानकारी देने के साथ ऐसी घटनाओं के विरुद्ध आत्मबल के साथ विरोध करने की बात कही। फाउंडेशन की सचिव नितिशा शर्मा ने गुड टच और बैड टच की परिभाषा के साथ केंद्र के उद्देश्य और ऐसे मामलों में कानूनी सहायता के प्रावधनों की जानकारी देते हुए उत्पीडि़त महिलाओं के लिए सहयोग और सम्मान को प्रगतिशील समाज की पहचान बताया। इस संगोष्ठी में पंचायत समिति क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी विचार रखे और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यशाला आयोजित कर जागरूक करने का संकल्प लिया।