दिवाली पर सितारों की बारात से छाई इंद्रधनुषी छटा

जोधपुर।अंधेरे पर उजाले की जीत के पर्व दीपावली  की रात आतिशबाजी ने अमावस का अंधकार दूर कर दिया। इससे जोधपुर के बाशिंदों के दिल खुशियों से भर गए। कार्तिक अमावस्या की शाम से ही महालक्ष्मी पूजन के शुभ मुहूर्त होने के कारण घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भगवती महालक्ष्मी के साथ मां सरस्वती भगवान गणेश का षोडशोपचार पूजन कर सुख-समृद्धि की कामना की गई। गोधूलि वेला में लक्ष्मी पूजन के बाद शुरू हुआ आतिशबाजी का सिलसिला देर तक जारी रहा। शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में आतिशबाजी से आकाश में छटा नजर आई । रोशनी के त्यौहार पर मिष्ठान व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठानों व बाजारों में सजी असंख्य दीपमालाएं और आकर्षक रोशनी से पूरा मगर हो उठा। गोधूलि वेला से ही आकाश में दिलकश नजारों का क्रम जारी रहा। दीपावली  के दूसरे दिन सोमवार को परंपरागत रामा मनाया जाएगा। घरों के बाहर गृहिणियों की ओर से गोबर का गोवर्धन पर्वत प्रतीक बना कर विधिवत पूजन किया जाएगा। घरों में बने व्यंजनों का लगाने के बाद परिवार के लोगों के लिए खुशहाली और समृद्धि की प्रार्थना की जाएगी। कार्तिक त्रयोदशी से शुरू हुए पंच महापर्व के अंतिम दिन मंगलवार को यम द्वितीया भाई दूज परंपरागत ढंग से मनाई जाएगी। इस दिन अकाल मृत्यु से बचाव के लिए दीपदान करने की शास्त्रोक्त मान्यता के चलते लोग पवित्र जलाशयों में दीपदान भी करेंगे। कायस्थ समाज की ओर से भगवान चित्रगुप्त की शोभायात्रा सुबह 9 बजे सूथला से रवाना होकर 17 ई सेक्टर स्थित सामुदायिक भवन पहुंचेगी। इसी दिन समग्र जैन समाज की ओर से भगवान महावीर निर्वाण दिवस पर राजेंद्र सूरि पौषधशाला से प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। प्रभात फेरी सुबह 7 बजे खेरादियों का बास राजेंद्र सूरि पौषधशाला से रवाना होकर जूनी धानमंडी स्थित भगवान महावीर स्वामी मंदिर पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button