नियम उल्लंघन मामले में शाकिब कानूनी कार्रवाई से बचे, लेकिन नोटिस का जवाब देना होगा

ढाका। कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के मामले में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन कानूनी कार्रवाई से बच गए हैं। हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने उन्हें कारण बताओ नोटिस का जवाब देने को कहा है। शाकिब ने बोर्ड की शर्तों का उल्लंघन करते हुए एक निजी कंपनी के ब्रांड एंबेसडर का पद स्वीकार किया था। पहले ये कहा गया था कि अगले महीने भारत दौरे से पहले शाकिब पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। हालांकि, सोमवार को बोर्ड सीईओ ने साफ कर दिया कि राष्ट्रीय टीम के कप्तान को सिर्फ कारण बताओ नोटिस का जवाब देना होगा।दो दिन में बदला रुख शाकिब ने कुछ दिनों पहले बीसीबी के ‘प्लेयर्स कोड ऑफ कंडक्ट’ की शर्तों का उल्लंघन करते हुए एक कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनना स्वीकार किया। इसके लिए कुछ विज्ञापन भी शूट किए। बोर्ड पहले ही उनसे खिलाड़ियों की हड़ताल के मसले पर नाराज था। बीसीबी अध्यक्ष ने शनिवार को कहा- शाकिब पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि, बोर्ड को सीईओ निजामुद्दीन ने सोमवार को नरमी के संकेत दिए। उन्होंने कहा- फिलहाल, हम कानूनी कार्रवाई पर विचार नहीं कर रहे हैं। लेकिन, शाकिब को कारण बताओ नोटिस का जवाब देना होगा।बोर्ड का अंदरूनी मामला चौधरी ने एक इंटरव्यू में इस मसले पर जवाब दिया। कहा, “यह बोर्ड का अंदरूनी मामला है। इस मामले में शाकिब पर कोई कानूनी कार्रवाई करने का विचार नहीं है। लेकिन, उन्हें यह साफ करना होगा कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की शर्तों का उल्लंघन करते हुए उन्होंने निजी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनना क्यों स्वीकार किया।” कुछ दिन पहले बीसीबी अध्यक्ष ने आरोप लगाया था कि सीनियर प्लेयर्स सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को दरकिनार करते हुए बोर्ड को वित्तीय नुकसान पहुंचा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button