भक्ति के साथ पावापुरी में मनाया ‘‘निर्वाण महोत्सव’’

  • नये वर्ष पर पढाया गौतम रास व किया गौ पूजन

सिरोही। दीपावली के पावन पर्व पर श्री पावापुरी तीर्थ-जीव मैत्रीधाम में श्रमण भगवान महावीर का ‘‘निर्वाण महोत्सव’’ धुमधाम से भक्ति संगीत के साथ मनाया गया। इस अवसर पर चौमुखा जलमंदिर में संगीतकार ओम प्रकाश ने अपनी टीम के साथ ‘‘महावीर को याद करें’’ गीत से भाव विभोर कर दिया ओर महावीर स्वामी की अंतिम देशना के बोल भक्तों के समक्ष बिखेरें। परमात्मा की आरती मंगलदीपक का लाभ के पी संघवी परिवार ने लेते हुए नवैध अर्पित किया। दीपावली को प्रकाश पर्व के रूप में मनाते के लिए पावापुरी परिसर को दीपक व रंगोली के साथ साथ रंग बिरंगी मनमोहक रोशनी से सजाया गया।
तीर्थ के मेनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने बताया कि सोमवार को नव वर्ष के शुभारम्भ पर गाजते बाजते शंखेश्वर पार्श्वनाथ एवं महावीर स्वामी जिनालय मंदिर पहुंचे वहां पर विधिकारक विरल जैन ने मंत्रोचरण के बाद द्वार उद्घाटन करवाया ओर के पी संघवी परिवार की महिलाओं ने मंदिरजी में ‘‘काजा’’ निकाला व सभी ने सामूहिक चैत्य वंदन किया। गाजते बाजते सरस्वती मंदिर पहुंचकर दर्शन करने के बाद अजितनाथ ध्यान वाटिका में पण्डितजी विरल भाई ने नौ नव स्मरण व गौतम रासा (पाठ) श्रवण करवाया। महावीर स्वामी की देशना व गौतम स्वामी के कल्याणक पर प्रकाश डालते हुए पण्डितजी ने कहा कि अपने जीवन को धन्य बनाने के लिए हमें अन्धकार मिटाना हैं ओर प्रकाश को फैलाना हैं। पिछले 20 वर्षों से तीर्थ संस्थापक के पी संघवी परिवार दीपावली का पर्व पावापुरी में मनाता आ रहा है।  सभी भक्तजन गौशाला पहुंचे जहां पर के पी संघवी परिवार के प्रमुख तपस्वी रतन बेन बाबुलालजी संघवी व किशोर भाई हंजारीमलजी संघवी ने परिवार के साथ गौपूजन कर गौमाता को गुड खिलाकर गौमाता का मँुह मीठा करवाया।
गौपूजन के अवसर पर सभी गौपालको ने ‘‘राम राम’’ कर नये वर्ष की शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया। मूल मंदिर में शंखेश्वर पार्श्वनाथ में नव वर्ष का पक्षाल करने के बाद श्री सिद्धचक्र पूजन करवाया गया जिससे उपस्थित यात्रियों ने भी पूजन का लाभ लिया। पावापुरी ट्रस्ट के चेयरमेन किशोर एच. संघवी ने नये वर्ष की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह वर्ष सबके लिए मंगलमयी व स्वास्थ्यवर्धक हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button