मुख्यमंत्री को दी दीपावली की शुभकामनाएं
जोधपुर। राजस्थान अधिकारी कर्मचारी माइनॉरिटी एसोसिऐशन (रकमा) के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को इकबाल खान की मौजूदगी में जयुपर स्थित मुख्यमंत्री निवास में दीपावली बधाई पत्र के साथ निशाने यादगार से शुभकामनाएं दी।
प्रवक्ता कफील अहमद ने बताया कि रकमा के प्रदेश सलाहकार व जोधपुर प्रभारी शौकत अली लोहिया व जिलाध्यक्ष मोहम्मद मोअज्जम ने रोशनी व दीपोत्सव के पावन पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर इकबाल खान की मौजूदगी में मुख्यमंत्री का मीठा मुंह करवाकर दीपावली की शुभकामनाएं व बधाई दी।