जे-बॉयज ग्रुप ने किया सेवा कार्य
जोधपुर। जे-बॉयज ग्रुप की ओर से दीपावली के मौके पर सेवा कार्य किया गया। सेवा कार्य के तहत दले खां की चक्की से रेलवे स्टेशन तक फुटपाथ पर बैठे गरीब व निराश्रित लोगों को मिठाइयां, खाना तथा बच्चों को पटाखे व चॉकलेट वितरित किए गए। ग्रुप अध्यक्ष नरेश पुरोहित ने बताया कि इस अवसर पर गोविंद कल्ला, लोकेंद्रसिंह, बबली खान, विशाल पाण्डे, मनीष विश्नोई, राहुल बोहरा, दानिश काजी ने सेवाएं प्रदान की।