ज्ञान पंचमी आराधना आमंत्रण पत्रिका का विमोचन
जोधपुर। श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक तपागछ संघ एवं श्री ज्ञान सुंदर जैन धार्मिक पुस्तकालय के संयुक्त तत्वाधान में ज्ञान आराधना का महान पर्व ज्ञान पंचमी तप जप आराधना साधना के साथ श्रद्धा पूर्वक मनाई जाएगी। ट्रस्ट मंडल पदाधिकारियों द्वारा ज्ञान पंचमी आराधना आमंत्रण पत्रिका का विमोचन किया गया।
संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि साध्वी प्रफुल्लप्रभा व वैराग्यपूर्णा आदि के सान्निध्य में क्रिया भवन में 1 नवंबर को प्रात: 9.15 बजे ज्ञान आराधना पर्व उपलक्ष ज्ञान आगम ग्रंथ सूत्रों की प्रदर्शनी, ज्ञान की महिमा, गुणगान, ज्ञान पूजन, प्रवचन, देवनंदन आदि कई धार्मिक अनुष्ठानों के साथ ज्ञान पंचमी ज्ञान का पर्व मनाया जाएगा।
संघ सचिव उम्मेदराज रांका, पुस्तकालय प्रभारी अमृतराज गोलिया विनायकिया ने बताया कि ज्ञान पंचमी पर्व निमित्ते क्रिया भवन प्रांगण में ज्ञान ग्रंथ ज्ञान शास्त्र सूत्रों की सजावट ज्ञान प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कई वक्ताओं द्वारा प्रासंगिक विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी एवं साहित्य प्रेमी संघ समर्पित श्रावक स्व. सायरमल मेहता का गुणानुवाद किया जाएगा। ज्ञान पंचमी आराधना को लेकर आमंत्रण पत्रिका विमोचन किया गया व सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से आराधना का अधिक से अधिक लाभ लेने का अनुरोध किया गया।