कौम कुरैशियान क्रिकेट प्रतियोगिता 6 से
जोधपुर। कौम कुरैशी समाज सूरसागर की ओर से कुरैशियान समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता छह नवंबर से रेलवे मैदान पर खेली जाएगी।
आयोजन सचिव मोहम्मद नदीम ने बताया कि वैभव गहलोत के राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने के उपलक्ष में इस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। प्रतियोगिता में जोधपुर के कुरैशी समाज की टीमें शिरकत करेगी। नॉकआउट आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों के लिए कई आकर्षक उपहार रखे गए हैं, इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के लिए भी कई आकर्षक उपहार रखे गए हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक टीमें तीन नवंबर शाम 6 बजे तक आयोजन सचिव मोहम्मद नदीम एवं मोहम्मद इमरान के पास अपनी प्रविष्टियां दे सकते हैं।
- वरिष्ठ अधिवक्ता महेश बोड़ा के निधन पर जताया शोक
जोधपुर। वरिष्ठ अधिवक्ता महेश बोड़ा के निधन पर भारत की माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (यूनाइटेड), राजस्थान टे्रड यूनियन केन्द्र (आर सीटू), जनविचार मंच सहित विभिन्न श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त किया।शोक व्यक्त करते हुए एमसीपीआई (यू) के पोलित ब्यूरो सदस्य व अखिल भारतीय टे्रड यूनियन केन्द्र के राष्ट्रीय महासचिव गोपीकिशन, आर सीटू के प्रदेश उपाध्यक्ष बृजकिशोर, कर्मचारी नेता मोहन सिंह, आर सीटू के नदीम खान, रमेशनाथ ने संयुक्त बयान में कहा कि दिवंगत दिवंगत महेश बोड़ा ने अपनी विशिष्ठ कार्य शैली से न्यायिक जगत में अपनी अलग पहचान छोड़ी थी। वे जिले तथा प्रदेश के जाने माने अपराधिक मामलों के विशेषज्ञ अधिवक्ता थे। इसके अतिरिक्त वे मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे तथा साम्यवादी विचारों के पक्षधर थे। एक सफल अधिवक्ता होने के बावजूद सभी वर्ग के लोगों से मिलना जुलना, उनकी तकलीफ ों को बांटना व हरसंभव मदद देकर राहत प्रदान कराना उनकी सोच थी। संयुक्त बयान में कहा कि महेश बोड़ा के निधन से केवल विधि जगत को ही नहीं अपितु पूरे जिले को अपूरणीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। - सैन समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन 20 को
जोधपुर। सैन समाज जोधपुर के तत्वावधान में छठा सामूहिक विवाह 20 नवम्बर को सैनाचार्य अचलानंद गिरी महाराज व झौंपङी वाले बालाजी उपासक शंकरलाल पंवार के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा जिसमें 31 विवाह योग्य जोड़े परिणय सूत्र में बंधेग। पंजीकरण पूर्ण हो चुका है।
समिति के देवीलाल भाटी व पर्वत कुमार लवेरा ने बताया कि सामूहिक विवाह की तैयारी को लेकर समाज की आमसभा हुई जिसमें विवाह के सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियों का गठन किया गया। इसमें समाज के दाऊलाल सोलंकी, देवी लाल भाटी, हीरालाल घेवङा, शिवलाल पंवार, मुन्नालाल सांखला, पर्वत कुमार लवेरा, ,शंकरलाल कुड़ी, मुन्नालाल संखवाया, गोविन्द टाक, बाबूलाल भाटी, शिव कुमार भाटी, पन्नालाल, कालूराम भाटी, मुकनाराम, प्रताप दैया, सुखदेव दैया,राजू चांचलवा, हनुमानजी रेणीवाल, जगदीश सोनगरा, अविनाश पलाङा, भागीरथ, सत्यनारायण सांखला सहित समाज के अनेक गणमान्य लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। - आवेदन पत्रों के निस्तारण के निर्देश
जोधपुर। जिले में मतदाता सत्यापन कार्यक्रम के दौरान प्राप्त हुए आवेदन पत्रों के निस्तारण, मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन एवं विभिन्न कार्यो को संपादित करने के लिए निर्धारित कार्यक्रम के तहत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिला कलेक्टर (प्रथम) एमएल नेहरा ने बताया कि 1 जनवरी 2020 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचन विभाग जयपुर द्वारा 25 नवम्बर 2019 का प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन करने से पूर्व ‘मतदाता सत्यापन कार्यक्रम‘ के दौरान प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण एवं उसके पश्चात मतदान केन्द्रों के पुनर्गठन एवं 12 प्रकार के कार्यो को संपादित करने के लिए निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी कार्यो को पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए है। उन्होंने संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी को 3 नवम्बर को मतदाताओं के सत्यापन के कार्यो का लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त करने तथा प्रात: 9.30 से सायं 6 बजे तक मतदान केन्द्र पर विशेष अभियान, 10 नवम्बर को आवेदन पत्रों का निस्तारण, 15 नवम्बर को मतदान केन्द्रों का सुव्यवस्थिकरण, मतदाता सूचियों का एकीकरण, शहरी, ग्रामीण क्षेत्रों में 1200 व 1500 से अधिक मतदाताओं वाले मतदान केन्द्रों का पुनर्गठन के दौरान अनुभागों को स्थानान्तरित कर मतदान केन्द्रोंं पर मतदाताओं की संख्या को सुव्यवस्थित करने तथा 20 नवम्बर तक प्रपत्र 1 से 8 तक सूचना सम्प्रेषण करने के निर्देश दिए है। - चुनाव के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी नियुक्त
जोधपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने आदेश जारी कर नगरपालिका फलोदी के आम चुनाव-2019 की तैयारियों एवं चुनाव सुचारू रूप से संपन्न करवाने के लिए विभिन्न अनुभाग स्थापित कर अधिकारियों को प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है।
आदेश के तहत अतिरिक्त कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट उप जिला निर्वाचन अधिकारी मदनलाल नेहरा को निर्वाचन कार्य का समन्वयन, नियंत्रण, पर्यवेक्षण एवं मोनिटरिंग कार्य के लिए प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। मतदान एवं मतगणना दलों का गठन, नियुक्ति संबंधी कार्यवाही, मतदान दलों की व्यवस्थित रवानगी तथा मतदान दलों में नियुक्त कर्मचारियों की डयुटी निरस्त करने के लिए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रभारी एवं वरिष्ठ तकनीकि निदेशक राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र को सहायक प्रभारी अधिकारी, चुनाव की समस्त सामान्य व्यवस्थाओं के लिए नगर पालिका फलोदी के अधिशाषी अधिकारी अनिल विश्नोई को प्रभारी एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग फलोदी खण्ड फलोदी के अधिशाषी अभियंता हजारीराम को सहायक प्रभारी अधिकारी, वाहन अधिग्रहण, आवंटन, पीओएल की व्यवस्था के लिए जिला परिवहन अधिकारी फलोदी गणपतराम पूनड को प्रभारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी लक्ष्मीनारायण शर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी, मतदान, मतगणना दलों, जोनल मजिस्ट्रेटो एवं पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए एनएलयू के रजिस्ट्रार सोहनलाल शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर फलोदी राजेन्द्रसिंह को प्रभारी एवं आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अरूण पुरोहित एवं उपखण्ड अधिकारी बाप महावीर सिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार रूट चार्ट, चैक पोस्ट एवं जोन निर्धारण एवं नक्शे तैयार करने के लिए तहसीलदार फलोदी अर्जुनदान चारण को प्रभारी अधिकारी, मतदान कर्मी कल्याण प्रकोष्ठ में महावीरसिंह, मतदान सामग्री स्टोर वितरण एवं प्राप्ति की व्यवस्था एवं ईवीएम रेंडमाइजेशन के लिए उपखण्ड अधिकारी फलोदी यशपाल आहूजा को प्रभारी एवं तहसीलदार लोहावट श्रीमती प्रतिज्ञा सोनी, वरिष्ठ अनुदेशक देवेन्द्र कुमार देवड़ा को सहायक प्रभारी अधिकारी, डाक मतपत्र एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी करने के लिए तहसीलदार लोहावट श्रीमती प्रतिज्ञा सोनी को प्रभारी अधिकारी, पी ओ एल, अल्पाहार एवं रसद संबंधी व्यवस्थाओं के लिए जिला रसद अधिकारी ग्रमीण प्रभारी, प्रवर्तन अधिकारी जिला रसद कार्यालय ग्रामीण पुष्पराज पालीवाल एवं तहसीलदार फलोदी अर्जुनदान को सहायक प्रभारी अधिकारी, आदर्श आचार संहिता संबंधित शिकायतों का निवारण के लिए नगर पालिका फलोदी के अधिशाषी अधिकारी अनिल विश्नोई को प्रभारी एवं नगर पालिका फलोदी के सहायक राजस्व अधिकारी विक्रम सिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी, नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था तथा सूचना प्राप्त कर प्रेषित करने के लिए तहसीलदार फलोदी अर्जुनदान को प्रभारी एवं पंचायत समिति फलोदी के प्रोग्रामर जितेन्द्रसिंह सोढा एवं सहायक प्रोग्रामर अशोक सोनी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
अभ्यर्थियों के निर्वाचन व्यय नियंत्रण प्रकोष्ठ में उप कोषाधिकारी फलोदी लक्ष्मणराम को प्रभारी एवं नगर पालिका फलोदी के कार्यालय सहायक एवं कनिष्ठ लेखाकार सुरेश व्यास, राधेश्याम त्रिपाठी को सहायक प्रभारी अधिकारी, सील्ड अनसील्ड रेकार्ड प्राप्त करने के लिए उप कोषाधिकारी फलोदी लक्ष्मणराम को प्रभारी, राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक को सुविधा तथा सूचना उपलब्ध करवाने के लिए उपखण्ड अधिकारी बाप महावीर सिंह को प्रभारी, तहसीलदार फलोदी अर्जुनदान एवं सहायक प्रोग्रामर पंचायत समिति फलोदी अशोक सोनी को सहायक प्रभारी अधिकारी, मतदान दलों, मतगणना दलों, एरिया, सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक को यात्रा भत्तें एवं अन्य भुगतान की कार्यवाही के लिए उप कोषाधिकारी फलोदी लक्ष्मण राम प्रभारी, कनिष्ठ लेखाकार नगर पालिका फलोदी राधेश्याम त्रिपाठी सहायक प्रभारी अधिकारी, निर्वाचन अनुभाग में लेखा संबंधी कार्य के लिए कलेक्टर कार्यालय के लेखाधिकारी उमेश खिंवसरा को प्रभारी एवं सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय के सहायक लेखाधिकारी भंवरसिंह राजपुरोहित को सहायक प्रभारी अधिकारी, संाख्यिकी सूचनाओं का संधारण, मतदान एवं मतगणना की सूचना संकल्न एवं सम्प्रेषण के लिए आर्थिक एवं संाख्यिकी विभाग के उप निदेशक मोहनराम पंवार को प्रभारी अधिकारी एवं संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सहायक निदेशक संजन जैन को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार संाख्यिकी सूचनाओं का संकल्न एवं कंम्प्यूटरीकरण के लिए ब्लॅाक संाख्यिकी अधिकारी फलोदी कानाराम को प्रभारी अधिकारी, संाख्यिकी निरीक्षक फलोदी प्रकाश को सहायक प्रभारी अधिकारी, चुनाव संबंधित समाचारों का प्रकाशन, विज्ञापनों का संकलन आदि कार्य के लिए तसहीलदार बाप भवानीसिंह चारण को प्रभारी तथा जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी श्रीमती साक्षी पुरोहित को सहायक प्रभारी अधिकारी एवं संचार व्यवस्था के लिए एस डी ओ फोन फलोदी अर्जुनराम विश्नोई को प्रभारी एवं पंचायत समिति फलोदी के प्रोग्रामर जितेन्द्रसिंह सोढा को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
प्रचार-प्रसार स्वीप प्रकोष्ठ के लिए सूचना एवं संपर्क अधिकारी श्रीमती साक्षी पुरोहित प्रभारी अधिकारी, दिव्यंाग मतदाताओां के लिए सुगम निर्वाचन के संबंध में सामाजिक सुरक्षा अधिकारी फलोदी रमेश पंवार को प्रभारी अधिकारी, सम्पति विरूपण की रोकथाम के लिए नगर पालिका फलोदी के अधिशाषी अधिकारी अनिल विश्नोई को प्रभारी अधिकारी, नगरपालिका के कनिष्ठ लेखाकार राधेश्याम त्रिपाठी एवं कार्यालय सहायक सुरेश व्यास को सहायक प्रभारी अधिकारी, संवेदनशील मतदान केन्द्रों का निर्धारण एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए तहसीलदार फलोदी अर्जुनदान को प्रभारी अधिकारी, तहसीलदार लोहावट श्रीमती प्रतिज्ञा सोनी एवं प्रोग्रामर जितेन्द्रसिंह सोढा को सहायक प्रभारी अधिकारी, कानून एवं व्यवस्था के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर फलोदी राजेन्द्रसिंह चारण को प्रभारी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी लक्ष्मीनारायण शर्मा को सहायक प्रभारी अधिकारी तथा रिटर्निंग अधिकारी प्रकोष्ठ के समस्त कार्य के लिए उपखण्ड अधिकारी फलोदी यशपाल आहूजा को प्रभारी एवं तहसीलदार फलोदी एवं लोहावट अर्जुनदान तथा श्रीमती प्रतिज्ञा सोनी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है।