नुक्कड़ नाटक से दिया जल संरक्षण का संदेश
जोधपुर। सरदार दून पब्लिक स्कूल के कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों ने इन्टरनेशनल स्कूल अवार्ड ब्रिटिश काउंसिल के प्रोजेक्ट के अन्तर्गत शास्त्री सर्कल में नुक्कड़ नाटक से जल की एक-एक बूंद को बचाने व उसका सदुपयोग करने का संदेश दिया। नाटक द्वारा जाने-अनजाने में प्रतिदिन होने वाले जल अपव्यय से अवगत कराया। विद्यार्थियों ने आम जन को संदेश दिया कि समय रहते अगर जल का संरक्षण नहीं किया गया तो आने वाली पीढिय़ों को इसके भयंकर परिणाम भुगतने होंगे। इस नुक्कड़ नाटक के साक्षी उप महापौर देवेन्द्र सालेचा, भू-जल विज्ञान विशेषज्ञ डॉ. मीता खिल्लानी, ओसवाल सिंह सभा के सचिव प्रकाश लूणिया एवं पार्क में प्रात: भ्रमण हेतू आए आमजन भी थे। देवेन्द्र सालेचा ने छात्रों को जल बचाने का संदेश दिया। डॉ. मीता ने पानी को तकनीकी रूप से बचाने का तरीका बताया। अंत में डॉ. मीता ने छात्रों को जल संरक्षण करने की प्रतिज्ञा दिलवाई।