मरु निनाद की तैयारियों को लेकर बैठक की
जोधपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जोधपुर के प्रांत के मरू निनाद घोष वर्ग नवंबर 2019 की तैयारियां जोरों पर है।
महानगर प्रचार प्रमुख लेखाराम विश्नोई ने बताया कि तैयारियों के संबंध में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यालय डॉक्टर हेडगेवार भवन बखत सागर नेहरू पार्क में मातृशक्ति की बैठक हुई। बैठक में प्रांत संघचालक ललित शर्मा व प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार का प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार का सानिध्य मातृशक्ति के सहयोग, व्यवस्था, आदि पर विचार विमर्श और सहभागिता को सुनिश्चित किया गया। जोधपुर प्रांत का यह घोष अपने आप में ऐतिहासिक होने शहर के मुख्य मार्ग से स्वयंसेवकों द्वारा घोष वादन करते हुए निकलेगा जिसमें जोधपुर प्रांत के 21 जिलों के स्वयंसेवकों की सहभागिता रहेगी। संघ के स्वयंसेवक अपनी शाखाओं पर दैनिक अभ्यास से घोष की विभिन्न रचनाओं का जो अभ्यास करते हैं उनका सामूहिक प्रदर्शन भी किया जाएगा। संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी इस शिविर में स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे।