जैसलमेर में बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरे, खेतों में छाई सफेद चादर
जोधपुर। राजस्थान के जैसलमेर में शुक्रवार सुबह बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरे। नहरी इलाके में ओले गिरने से खेतों में ओलों की सफेद चार बिछ गई। रामगढ़ और आसपास के इलाकों में चने के आकार से भी बड़े ओले गिरे।
मानसून विदा होने के बाद भी इन दिनों पश्चिमी राजस्थान के मौसम में बदलाव नजर आ रहे हैं। कभी सर्द हवा, कभी तेज तपिश और अब बारिश। शुक्रवार को बारिश के साथ गिरे ओलो ने किसानों की चिंता बढ़ा दी। ओलावृष्टि से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। जोधपुर में सर्दी के लिए अभी करना पड़ेगा इंतजारजोधपुर को अभी सर्दी के लिए इंतजार करना पड़ेगा। पाकिस्तान में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ से अगले कुछ दिनों में सर्दी बढ़ने की संभावना थी, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में दिखाई दे रहे दो बदलावों की वजह से शहर में ठंड का असर करीब एक सप्ताह देरी से दिखाई देगा। यानी नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में ही सर्दी का असर दिखेगा।अब आगे क्या? मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में पश्चिमी विक्षोभ से जम्मू कश्मीर में बर्फबारी होती और फिर हवाएं उत्तरी होने से जोधपुर में तापमान कम होने की संभावना थी, जिससे ठंडक बढ़ जाती।