रात को गांव लौटते समय सांड से टकराई बाइक, सवार की मौत
भीनमाल। बहत्तर जिनालय के समीप सांड की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मुंथला काबा निवासी प्रकाश पुत्र वेनाराम दर्जी शहर में ही सिलाई का कार्य करता था। शाम को गांव जाते समय जिनालय के आगे उसकी बाइक सांड से टकरा गई। जिससे वह घायल हो गया।लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक दम टूट गया। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई रमेेश कुमार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।सड़कों पर पशुओं का जमावड़ा शहर व शहर को मुख्य सड़कों व गांवों को जोडऩे वाली सड़कें आवारा पशुओं की शरणस्थली बनी हुई है। यहां दिन व रात में सांड घूमते रहते हंै। कई बार सांड लड़ते-झगड़ते राहगीरों व वाहन चालकों को चपेट में ले लेते है। इसके अलावा पशुओं के सींग पर रेडियम नहीं लगे होने से रात में वाहन चालकों को भी नहीं दिख पाते हंै। फैसले पर नहीं कर पा रहे अमल शहर में घूम रहे पशुओं को कांजी हाऊस में बंद करने के लिए गत माह एसीजेएम कोर्ट ने निर्णय सुनाते हुए नगरपालिका अध्यक्ष, पालिका ईओ व पुलिस प्रशासन को तीन माह में रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए थे। हालांकि अभी तक पालिका की ओर से कोई कार्रवाई शुरू नहीं हुई है। परिवादी रेणु परमार की ओर से पेश याचिका में यह फैसला सुनाया गया है।