प्रत्येक व्यक्ति को रहना चाहिए अनुशासित: डॉ. मेघवाल
जोधपुर। आज के युग में प्रत्येक व्यक्ति को अनुशासित रहना चाहिए तथा अपने कार्य के प्रति सदैव ईमानदार होना चाहिए। प्रत्येक देश की तरक्की हेतु भ्रष्टाचार को रोकना तथा सार्वजनिक जीवन में प्रत्येक कार्य को ईमानदारी से करना चाहिए, यह उद्गार शुष्क वन अनुसंधान संस्थान जोधपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2019 के समापन समारोह में सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर की सहायक आचार्य (इतिहास) डॉ. साधना मेघवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किये।
उन्होंने ईमानदारी एक जीवन शैली, विषय पर अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन में संतुष्टि होने तथा एक दूसरे के प्रति ईष्र्या भाव न रख कर न केवल सार्वजनिक जीवन में वरन् देश की उन्नति में भी सहयोग दिया जा सकता है।
कार्यक्रम में आफरी के निदेशक एमआर बालोच ने केन्द्रीय सतर्कता आयोग के गठन, क्रियान्वयन एवं इस पर सरकार द्वारा निर्मित कानून के बारे में विस्तार से बताते हुए जीवन में तथा हर कार्य में अधिकाधिक पारदर्शिता लाने एवं हर स्तर पर भ्रष्टाचार रोकने हेतु जागरूकता को आवश्यक बताते हुए देश के हर नागरिक से इस हेतु कार्य करने का आह्वान किया। आफरी के सतर्कता अधिकारी डॉ. जी. सिंह ने सतर्कता सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए भ्रष्टाचार को रोकने हेतु सभी से मिल-जुल कर कार्य करने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. भावना शर्मा ने किया।
आफरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2019 के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पहले दिन आफरी के समस्त कर्मचारियों द्वारा प्रतिज्ञा ली गई। आफरी कर्मचारियों द्वारा ‘भ्रष्टाचार निवारण’ विषय पर पोस्टर के माध्यम से अभिव्यक्ति का प्रदर्शन किया गया। ‘भ्रष्टाचार निवारण में जीवन शैली का महत्व’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। ‘जीवन शैली एवं ईमानदारी’ विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा ‘भ्रष्टाचार निवारण’ विषय पर पोस्टर के माध्यम से अभिव्यक्ति का प्रदर्शन किया गया एवं ‘भ्रष्टाचार बनाम जीवन शैली’ विषय पर विशेषज्ञ द्वारा व्याख्यान दिया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा संबोधन के पष्चात् सभी विजेताओं को पारितोषिक वितरित किया गया।
आफरी में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2019 के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। स्कूली विद्यार्थियों की पोस्टर प्रतियोगिता में श्रेया सिंह प्रथम, गजेन्द्र पंवार द्वितीय एवं भुवनेश श्रृंगी तृतीय रहे, कर्मचारियों की पोस्टर प्रतियोगिता में अशोक राठौड़ प्रथम, ज्योति प्रकाश चौबे द्वितीय एवं अनिल शर्मा तृतीय रहे, निबन्ध प्रतियोगिता में सवाईसिंह राजपुरोहित प्रथम, राजूसिंह भाटी द्वितीय एवं अमिन उल्लाह खान तृतीय रहे तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में कैलाश गुप्ता प्रथम, सवाईसिंह राजपुरोहित द्वितीय एवं गौरव गुर्जर तृतीय रहे।