राजपुरिया टीम ने जीती कबड्डी प्रतियोगिता
जोधपुर। राजपुरिया में आयोजित की गई राजपुरिया प्रो कबड्डी सीजन-2 प्रतियोगिता का समापन हो गया है। प्रतियोगिता का आकर्षण राष्ट्रीय स्तर के कबड्डी खिलाडी महेन्द्र साहू भरत बूूगालिया, सुभाष खावा, अशोक कावंा, विशाल व अभिजीत रहे।
युवा मण्डल राजपुरिया के संयोजन में आयोजित इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। सेमीफाइनल राजपुरिया तथा गुडा विश्नोयान व रावर तथा बिलाडा के बीच खेला गया। फाइनल मैच आज राजपुरिया व बिलाडा के मध्य ख्ेाला गया। भारी जन हुजूम के बीच आयेाजित फाइनल मैच में राजपुरिया की टीम ने बिलाड़ा को 10 अंको से पराजित कर सीजन-2 राजपूरिया प्रो कबड्डी चैम्यिपन ट्रॉफी पर कब्जा किया।
मुख्य अतिथियों ने विजेता टीम को 21 हजार रुपए तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किए तथा उपविजेता टीम को 11000 रुपए तथा स्मृति चिह्न प्रदान करते हुए सभी का हौसला अफजाई किया। सर्वश्रेष्ठ खिलाडी महेन्द्र साहू रहे। राजपूरिया युवा मण्डल ने सभी का आभार वक्त किया तथा सीजन-3 का आयोजन करने की बात कही।