ईद मिलादुन्नबी पर सूखा दिवस घोषित करने की मांग
जोधपुर। शेख चिराग अखाड़ा कमेटी दरबारे सुलेमानी लतीफ गंज बम्बा जोधपुर की ओर से ईद मिलादुन्नबी के मुबारक मौके पर शराब की दुकानें बंद रखने (सूखा दिवस) की मांग का जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि जिला समिति ये मांग पिछले कई वर्षों से कर रही है पर किसी भी सरकार ने इस मांग पर ध्यान नहीं दिया। देश ही नहीं पूरी दुनिया में इस दिन दिन अमन, भाईचारा, मुहब्बत का पैग़ाम दिया जाता है। यह दिन मुसलमानों के लिए ईद से भी बड़ा दिन है। जिला समिति की ओर से ज्ञापन देने वालों मे सरपरस्त उस्ताद चांद खा. अध्यक्ष राजू नूरी, उपाध्यक्ष अ. रहीम शेख, सचिव डॉ. मो. इमरान उस्ताद कालू पठान, उमर सामरिया, अकबर खान, परवेज अब्बासी, कैफ, वसीम नूरी अनीश नूरी, सादम भुरजी, साजिद, वाजिद, अब्दुलहा, आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।